Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : भाकपा माओवादियों के द्वारा किये गये IED बम विस्फोट में शहीद हुए झारखंड जगुआर के जवान किरण सुरीन का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव गोवरधंसा पहुुंचा. पार्थिव शरीर गोवरधंसा पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गयी. घर की महिलाएं व परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे. पत्नी ग्रेसी सुरीन एवं मां ग्रेडी सुरीन बार- बार बेहोश हो रही थी. लोगों के द्वारा उन्हें संभाला जा रहा था. पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था. पुलिस के जवानों के द्वारा बड़ी मुश्किल के साथ शहीद के परिजनों को संभाला गया.
झारखंड जगुआर के शहीद जवान किरण सुरीन के गांव गोवरधंसा पहुंच कर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद परिजनों से मिलकर कहा कि आपका पुत्र देश के लिए अपनी जान की आहुति दे दी. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस कठिन दुख की घड़ी में हम सभी एवं झारखंड सरकार आपके परिवार के साथ हैं. आप अपने आप को अकेला ना समझें. उन्होंने कहा कि जो युवा भटक कर इस प्रकार के अहिंसात्मक कार्रवाई कर रहे हैं वे लोग अहिंसात्मक रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें.
कोलेबिरा के पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने भी शहीद किरण सुरीन को श्रद्धांजलि देेते हुए शहीद के परिजन से कहा कि पूरा झारखंड सरकार आपके परिवार के साथ है. आप अपने आप को अकेला ना समझे. उन्होंने इस कार्रवाई को माओवादियों की कायराना हरकत बताया. उन्होंने कहा कि शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
Also Read: चाईबासा में नक्सलियों के बम हमला से शहीद हुए 3 जवान को CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, जानें क्लेमोर बम की जद में कैसे आये जवान
डीसी सुशांत गौरव एवं एसपी डॉ शम्स तबरेज ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को दोनों अधिकारी शहीद के पैतृक घर गोबरधंसा पहुंचे. शहीद के घर पहुंच कर उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर में श्रद्धासुमन अर्पित किया. डीसी सुशांत गौरव ने सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन आपके साथ है. आपके पति ने देश के लिए कुर्बानी दी है. इस कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा. साथ ही कहा कि सरकारी लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं,
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने कहा कि माओवादियों ने कायराना हरकत किया है. शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. माओवादी जल्द से जल्द मुख्यधारा में लौटे वरना बख्शे नहीं जायेंगे.
कब्रिस्तान में ही शहीद जवान को झारखंड पुलिस के जवानों के द्वारा अंतिम सलामी दी गयी. शहीद को 5 राउंड फायरिंग कर सलामी दिया गया. शहीद के परिजनों एवं उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा नम आंखों से शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया गया. लोगों के अंतिम दर्शन के बाद शहीद के शरीर को पुरोहितों के वचनों के साथ कब्रिस्तान में दफनाया गया. मौके पर मुख्य रूप से बानो सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआई संतोष कुमार, नवाटोली मुखिया कुनूल होरो, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुनील खड़िया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के बदरुद्दीन अहमद, जेएमएम प्रखंड सचिव फिरोज खान, दिलेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, जिला परिषद सदस्य फुल कुमारी समद, एनसीसी कैडेट, झारखंड जगुआर के जवान, सिमडेगा पुलिस के जवान के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण अपने शहीद जवान के अंतिम विदाई पर उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.