23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से 21 मार्च तक सिमडेगा में नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का होगा आयोजन, टीम ने तैयारी की शुरू

Jharkhand News, Simdega News : हॉकी की नर्सरी (Hockey nursery) कहे जाने वाले सिमडेगा जिला में सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप (Sub Junior National Womens Hockey Championship) का आयोजन अत्यंत ही गौरव की बात है. यह बातें सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम (Simdega Astroturf Hockey Stadium) में आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कही. सिमडेगा में 10 से 21 मार्च, 2021 तक सब जूनियर महिला हॉकी नेशनल टूर्नामेंट (Sub Junior Women's Hockey National Tournament) का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के उद्देश्य हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों ने जिले का दौरा किया.

Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : हॉकी की नर्सरी (Hockey nursery) कहे जाने वाले सिमडेगा जिला में सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप (Sub Junior National Womens Hockey Championship) का आयोजन अत्यंत ही गौरव की बात है. यह बातें सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम (Simdega Astroturf Hockey Stadium) में आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कही. सिमडेगा में 10 से 21 मार्च, 2021 तक सब जूनियर महिला हॉकी नेशनल टूर्नामेंट (Sub Junior Women’s Hockey National Tournament) का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के उद्देश्य हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों ने जिले का दौरा किया.

दौरे के क्रम में भोलानाथ सिंह ने स्ट्रोटर्फ स्टेडियम के अलावे हॉकी खिलाड़ियों के ठहरने तथा उन्हें को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. अपने अनुभव के आधार पर आयोजन को सफल बनाने के लिए हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों को निर्देश भी दिये.

प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए हो कि झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि इस छोटे से क्षेत्र में सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कराना अत्यंत ही गौरव की बात है. सिमडेगा जिले से जितने नेशनल इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी निकले हैं, वैसे पूरे देश में किसी भी जिले से खिलाड़ी नहीं निकले हैं. जिले के हॉकी के खान में टूर्नामेंट का आयोजन करना एक चुनौती तो है ही, लेकिन अवसर भी है.

Also Read: 3 लाख से अधिक का जाली नोट बरामद, बोलबा थाना की पुलिस ने 4 क्रिमिनल को किया गिरफ्तार

बातचीत करते हुए आगे श्री सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में यह पहला नेशनल हॉकी नहीं है. सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट का सफल आयोजन होगा. उसके बाद जूनियर नेशनल हॉकी का भी आयोजन सिमडेगा में ही कराने का प्रयास किया जायेगा.

एक सवाल के जवाब में भोला सिंह ने कहा कि इस छोटे से जिले में टूर्नामेंट का आयोजन कराना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उन्हें कई नेशनल चैंपियनशिप कराने का अनुभव है. उसका लाभ उन्हें यहां मिलेगा. जिला प्रशासन के सहयोग से सब जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बना कर यहां की अच्छी यादों के साथ बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को भेजना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें