Loading election data...

Jharkhand News : स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा, डीसी ने पदाधिकारियों को दिया ये निर्देश

डीपीएम एवं बीपीएम के साथ बैठक कर प्लान तैयार कर लें. मौके पर टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक गांव को सूचीबद्ध करते हुए टीबी जांच कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिया. बैठक मे सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा के अलावा स्वास्थ्य फेलो, अाकांक्षी जिला फेलो, डीपीएम के अलावा अन्य उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2021 2:24 PM

jharkhand news, simdega news सिमडेगा : स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की बुधवार को समीक्षा की गयी. इस संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुशांत गौरव ने की. बैठक में प्राप्त आवंटन एवं व्यय की स्थिति की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन का शत-प्रतिशत व्यय 31 मार्च तक करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में एनिमिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों की एनिमिया जांच कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 40 दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों, अभिभावक, गर्भवती महिला, धातृ महिला की शत-प्रतिशत एनिमिया जांच करायें.

डीपीएम एवं बीपीएम के साथ बैठक कर प्लान तैयार कर लें. मौके पर टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक गांव को सूचीबद्ध करते हुए टीबी जांच कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिया. बैठक मे सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा के अलावा स्वास्थ्य फेलो, अाकांक्षी जिला फेलो, डीपीएम के अलावा अन्य उपस्थित थे.

लापरवाह संवेदकों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश

सिमडेगा. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बैठक आयोजित कर पीएमजीएसवाई, आरसीडी, आरइओ, पीडब्ल्यूडी एवं एनएच आदि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने उक्त विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की अद्यतन स्थिति की बारे में पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में अभियंताओं ने बताया कि संवेदक की लापरवाही के कारण कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. उपायुक्त ने कहा कि वैसे संवेदकों की सूची तैयार करें,

जिनकी लापरवाही के कारण सड़क निर्माण का कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाया है. उनकी सूची संबंधित विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया. जिन सड़कों में भारी वाहनों का परिचालन नहीं होना है, वैसी सड़कों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करें. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास कार्य मामले, सहायक अभियंता एनएच, सहायक अभियंता विशेष प्रमंडल के अलावा अन्य उपस्थित थे. झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version