Jharkhand News: प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में भाजपा की जिला स्तरीय बैठक भाजपा कार्यालय हुई. बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए हर कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही गयी. मौके पर आरती कुजूर ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है.
जुर्म करने वाला जरा भी नहीं डर रहा है और नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं राज्य में हो रही है. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि यह सत्य है कि राज्य में गठबंधन की सरकार में जनता सुरक्षित नहीं है. भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आठ अगस्त को महिला मोर्चा की अगुवाई में झारखंड सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली जायेगी.