खूंटी के बाद सिमडेगा पहुंची ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
झारखंड की दो ओलंपियन हॉकी बेटी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे खूंटी के बाद सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, जिला प्रशासन ने भी दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड की ओलंपियन हॉकी बेटी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान खूंटी के बाद सिमडेगा पहुंची. जिस तरह खूंटी में दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ, उसी तरह सिमडेगा पहुंचने पर भी दोनों हॉकी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से लोगों ने स्वागत किया. दोनों खिलाड़ियों को फूलमाला से लाद दिया गया. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
सिमडेगा हॉकी के अध्यक्ष व झारखंड हॉकी के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी के नेतृत्व में सिमडेगा पहुंचने पर ओलंपियन सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का जोरदार स्वागत किया गया. शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते ही प्रशासनिक व पदाधिकारियों ने भी दोनों खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया.
इसके बाद झूलन सिंह चौक के पास काफी संख्या में उपस्थित खिलाड़ी समेत लोगों ने सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान नागपुरी गीतों की धुन पर झूमते हुए उन्हें शोभा यात्रा के माध्यम से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम ले जाया गया. नगर भवन परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर निक्की प्रधान और सलीमा टेटे ने माल्यार्पण किये.
इसके बाद सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को स्वागत करते हुए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के पास बने मंच ले जाया गया जहां उपस्थित लोगों ने सलीमा टेटे का अभिनंदन किया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ मैदान गयी. एस्ट्रोटर्फ मैदान में सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का स्वागत पूरे उत्साह के साथ हॉकी खिलाड़ियों ने किया.
जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
झारखंड की दोनों ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी के सिमडेगा पहुंचने पर डीसी सुशांत गौरव एवं एसपी डाॅ शम्स तबरेज ने अभिनंदन मोमेन्टम एवं शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर डीसी श्री गौरव ने कहा कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन एवं जिलावासियों को सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियों को इससे प्ररेणा मिलेगी कि सलीमा टेटे ने हाॅकी खेल में अनुशासन के साथ एक अच्छे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ ही टीम भावना को बरकरार रखने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बातें भी कहीं.
वहीं, एसपी डाॅ शम्स तबरेज ने सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का स्वागत करते हुए कहा कि आप जहां तक पहुंचे वह राह आसान नहीं थी. इतना लंबा सफर तय करना जिले के लिए गर्व की बात कही. इस मौके पर डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, ITDA निदेशक सलन भुइंया, नजारत उप समाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी तुसार राय सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.