सिमडेगा में झारखंड पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, आगामी विधानसभा चुनाव का फूंका बिगुल
सिमडेगा में झारखंड पार्टी (झापा) का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जहां हजारों की समर्थक नजर आए. मौके पर हाल में ही पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व महाधिवक्ता सह कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार का भव्य स्वागत हुआ. जिसके बाद सभी ने एक सुर में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका.
Simdega News: सिमडेगा में झारखंड पार्टी (झापा) का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जहां हजारों की समर्थक नजर आए, मौके पर हाल में ही पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व महाधिवक्ता सह कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार का भव्य स्वागत हुआ, वही मौके पर प्रधान महासचिव अशोक भगत, महासचिव रिजवान अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष किरण आइंद, केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय गुड़िया, महिला मोर्चा अध्यक्ष आईरिन एक्का एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष संदेश एक्का एवं जिला कमिटी के सदस्य मौजूद रहे, मौके पर सभी ने एक सुर में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका.
ग्राम सभा और पेशा कानून लागु करने की मांग उठी
मौके पर झापा समर्थकों के बीच ग्राम सभा और पेशा कानून लागू करने की मांग उठाते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा की वित्तीय आयोग के द्वारा मिलने वाली बड़ी राशि जिससे गांवो का विकास होना था लेकिन सरकारी बाबुओं ने इससे घोटाले का घर बना दिया है आज हर योजना में गड़बड़ी की जा रही हैं ऐसे में ग्राम सभा और पेशा कानून लागू करने से क्षेत्र में विकास होगा वही स्थानीय लोगो को प्राथमिकता मिलेगी, उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पेशा कानून और ग्राम सभा को पहले ही मंजूरी दे चुकी हैं बस राज्य सरकार को लागू करना होगा जिससे कई बदलाव देखने को मिलेगा
Also Read: International Girl Child Day 2022: बाल विवाह में अव्वल है झारखंड, देखें जिलावार आंकड़ा
पुरानी जमीन लौटाने की कवायद
झापा ने शुरुआत अपनी पुरानी जमीन से की है जहां से पूर्व मंत्री एनोस एक्का दो बार विधायक चुने गए ऐसे में आगामी विधानसभा में उनके बेटे संदेश एक्का ने दावेदारी पेश की है ज्ञात हो की पिछली विधानसभा में उनकी बेटी आईरिन एक्का ने चुनाव लड़ा था जहा वे विक्सल नमन कोंगाड़ी से हार गए थे हालाकि मौजूदा हालात बदले से है पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कैश कांड में शामिल कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाडी की लोकप्रियता कम होती नजर आई ऐसे में अब झापा अपने जमीन को वापस लेने का मन बना चुकी है