पुलिस ने हथियार के साथ नक्सलियों को किया गिरफ्तार

नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान 21 मार्च को बानो थाना क्षेत्र के कनारोवा  जंगल से गिरफ्तार किया

By PankajKumar Pathak | March 24, 2020 8:08 PM

सिमडेगा: पुलिस ने चार पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक पीएलएफआई नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान 21 मार्च को बानो थाना क्षेत्र के कनारोवा  जंगल से गिरफ्तार किया था.

एसपी संजीव कुमार को लगातार जलडेगा एवं बानो थाना क्षेत्र के सीमांत एरिया कनारोवा जंगल में पीएलएफआई के नक्सली जमे हुए हैं. इसकी सूचना पर जिला बल एवं जगुआर की टीम बनाकर छापामारी की गई. जंगल में छापामारी के दौरान पीएलएफआई के नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें चार नक्सली हथियार के साथ पकड़े गए. मुठभेड़ में लगभग 10 नक्सली शामिल थे. अन्य नक्सली भागने में सफल रहे. पुलिस ने चारों नक्सलियों को गहन पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया

पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक राइफल, 30 कारतूस, 25 मोबाइल, 4 बैटरी चार्जर, 4 मोबाईल चार्जर, एक मैगजीन पाउच, 3 पीट्ठू, एक पीले रंग तिरपाल, दो लाल रंग का कंबल एवं दैनिक उपयोग के लिए काम आने आने वाले सामान बरामद किए गए.

ये पकड़ गये

पकड़े गए नक्सलियों के नाम हिंदूआ होरो खूंटी निवासी, रंजीत गोप खूंटी निवासी, आशीष लिंडा रांची धुर्वा निवासी, राजकिशोर सिंह जलडेगा निवासी.

छापामारी में ये थे शामिल

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, बानो अंचल एवं बानो थाना के सशस्त्र बल, झारखंड जगुवार के सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version