Jharkhand Weather Today: सावधान! झारखंड के इस जिले में गरज के साथ वर्षा और वज्रपात का अलर्ट
Jharkhand Weather Today: सावधान! झारखंड के सिमडेगा जिले में एक से तीन घंटे के भीतर बादल गरजेंगे. वर्षा होगी. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Table of Contents
Jharkhand Weather Today: झारखंड के इस जिले के लोग सावधान हो जाएं. अगले एक से तीन घंटे में यहां गरज के साथ बारिश होगी. वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए यह जानकारी दी है.
मौसम केंद्र ने जारी किया वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि बुधवार (7 अगस्त) को सिमडेगा जिले के कुछ भागों में एक से तीन घंटे के भीतर गरज के साथ वर्षा हो सकती है.
मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं किसान
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्षा के साथ-साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए. मौसम खराब हो, तो सुरक्षित स्थान पर लोग शरण ले लें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. किसान तब तक खेतों में न जाएं, जब तक मौसम सामान्य न हो जाए.
Also Read
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज और कल इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Ka Mausam: सावधान! मौसम विभाग ने एक साथ जारी किया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट
सुबह 7:26 बजे मौसम विभाग ने जारी की पहली चेतावनी
इसके पहले मौसम केंद्र की ओर से आज सुबह पहला बुलेटिन 7:26 बजे जारी किया गया. इसमें कहा गया कि संताल परगना के जामताड़ा जिले में कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की बारिश होगी. मेघ गरजेंगे. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
देवघर और लोहरदगा में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की संभावना
दूसरी तात्कालिक चेतावनी 9:03 बजे जारी की गई. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बाबानगरी देवघर और राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिले में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी संभावना है.
Jharkhand Trending Video
Also Read
Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश, आठ अगस्त से मॉनसून हो सकता है कमजोर
Jharkhand Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, सावधान और सतर्क रहें