झारखंड की सिमडेगा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का कातिल, भेजा गया जेल

झारखंड के सिमडेगा में पत्नी की हत्या (murder) कर उसे आत्महत्या (suicide) बताते हुए पति ने दफन कर दिया था. मृतका के पिता ने जलडेगा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम (postmortem) कराया गया. इसके बाद पति ही कातिल निकला. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 12:36 PM
an image

Jharkhand Crime News, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल (simdega jail) भेज दिया. मृतका के परिजनों के आग्रह पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में पति ने मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी थी.

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि जलडेगा पुलिस ने हत्याकांड (murder case) का खुलासा किया है. 38 वर्षीय जगदीश गंगेश्वर नामक व्यक्ति ने आपसी झंझट को लेकर अपनी पत्नी की मारपीट कर हत्या कर दी थी. प्रखंड के लोंबोई करमापानी गिरजाटोली गांव जाकर पुलिस प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट खगेन महतो की उपस्थिति में कब्रिस्तान से बासमती देवी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (sadar hospital simdega) भेजा गया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगी भारी बारिश,आज यहां होगी बारिश

शुक्रवार की रात करमापानी गिरजाटोली निवासी जगदीश गंगेश्वर की पत्नी बांसमती देवी की मौत हो गयी थी. उसके द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की बातें कही जा रही थी. शनिवार को किसी को भी सूचना दिये बगैर शव को दफना दिया गया था. इस मामले में बासमती देवी के पिता टिनगिना इंदटोली निवासी सहरू साय द्वारा जलडेगा थाने में मामला दर्ज कराया गया था.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : जश्न के बाद धनरोपनी में जुटा भारतीय महिला हॉकी टीम की Salima Tete का परिवार

मृतका के पिता ने आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी बासमती देवी की हत्या की गई है. फांसी के फंदे को आत्महत्या का रूप दिया गया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. वहीं मृतका के पति जगदीश गंगेश्वर से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: CBSE 10th Result 2021 : CBSE 10वीं में झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया के स्कूल टॉपर अभिजीत को मिले 97.60 % अंक

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि साक्ष्य मिटाने के लिए घर से दूर जाकर शव गाड़ दिया गया था. मृतका के पति से गहन पूछताछ के बाद वह टूट गया. उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर नदी के किनारे से कब्र से शव को निकाला गया. इसके बाद हत्या के आरोपी पति को जेल भेज दिया गया.

Also Read: JAC Board 12 Result 2021 : झारखंड इंटर के रिजल्ट से नाखुश छात्रों को शिक्षा मंत्री का आवास घेरने से पहले रोका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version