12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा, जानें जिले में परीक्षा संपन्न कराने के लिए कैसे थी प्रशासन की तैयारी

झारखंड लोक सेवा आयोग रांची ने सिमडेगा जिला के 11 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

सिमडेगा : झारखंड लोक सेवा आयोग रांची ने सिमडेगा जिला के 11 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले में पहली बार जेपीएससी की परीक्षा में 4156 परीक्षार्थी को परीक्षा में भाग लेना था. जिसमें प्रथम पाली में 3337 व द्वितीय पाली में 3335 परीक्षार्थी शामिल हुए.

821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.उपायुक्त सुशांत गौरव ने परीक्षा के सफल क्रियान्वयन की दिशा में सहायक समन्वयक, परीक्षा केद्रों पर जोनल पदाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक सह स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस नोडल अधिकारी की नियुक्ति की थी.

उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया.स्वच्छ व शांतिपूर्ण वतावरण में परीक्षा का संचालन करते पाया गया. वहीं उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को इस क्रम में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये.कोविड 19 के मद्देनजर मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया.मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बिस्कुट का वितरण किया. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में मेडिसिन (फास्ट किट) भी उपलब्ध कराया गया था.

शहर के झुलन सिंह चौक पर जेपीएससी के परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था, जहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए परीक्षार्थियों का सहयोग किया जा रहा था. साथ ही नगर भवन के गेट के समीप परीक्षा केंद्र रूट मैप का फ्लैक्स के माध्यम से डिजाइन कराते हुए प्रदर्शित किया गया था.

परीक्षा केंद्र के 100 मी की परिधि में किसी प्रकार से नियमों का उल्लंघन न हो, इस कार्य के लिए पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ गश्ती करते देखे गये. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज ने विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराया.अपर समाहर्ता सह सहायक समन्वयक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के सफल क्रियान्वयन की दिशा में केंद्रों का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार भी विधि व्यवस्था पर विशेष नजर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें