Loading election data...

तीसरी सोमवारी पर वेदव्यास से सरना मंदिर तक निकलेगी कांवर यात्रा

रोहिल्ला गेस्ट हाउस में कांवरिया सेवा संघ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:41 PM

सिमडेगा.

रोहिल्ला गेस्ट हाउस में कांवरिया सेवा संघ की बैठक संजय बड़ालिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांवर यात्रा निकालने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कांवरिया सेवा संघ का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से संजय बड़ालिया को अध्यक्ष, पवन जैन व सोनी वर्मा को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र रोहिल्ला को सचिव, हरि सिंह व मुकेश कुमार वर्णवाल को उपसचिव, कृष्णा गुप्ता को कोषाध्यक्ष, अमित अग्रवाल को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही दर्जनों लोगों को कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर मनोनीत किया गया. बैठक में सावन माह की तीसरी सोमवारी पांच अगस्त को त्रिवेणी संगम वेदव्यास ओड़िशा से सरना मंदिर सिमडेगा तक कांवर यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. सभी कांवरिएं अपनी सुविधानुसार वाहनों से तीन अगस्त को वेदव्यास पहुंचेंगे. फिर वहां से जल उठा कर पैदल बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए चार अगस्त की संध्या में टुकूपानी पहुंचेंगे, जहां कमेटी की तरफ से विश्राम की व्यवस्था की जायेगी. सोमवार की अहले सुबह यहां से प्रस्थान कर सरना मंदिर स्थित भगवान महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. इसके अलावा बैठक में आये विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. संघ के अध्यक्ष संजय बड़ालिया ने बताया कि कांवरिया सेवा संघ बीते 24 वर्षों से जिले के शिव भक्त कांवरियों की सेवा करते आ रहे हैं. इस वर्ष कांवरिया सेवा संघ अपना 25वां वर्ष पूर्ण करेगा. इस सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य पर कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया नाइट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बड़ी संख्या में जिले वासियों से इस कांवर यात्रा में शामिल होने की अपील की. बैठक में विहिप मंत्री कृष्ण शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जायसवाल, सुमित गुप्ता, डब्बू शर्मा, अमित केसरी, मनोज अग्रवाल, अर्जुन केसरी, सूरज रजक, मुकेश, सोनू, मुन्ना शर्मा, गुलाब जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version