मेडिकल व शिक्षण संस्थानों पर विशेष निगरानी रखें: एसपी

जलडेगा व बानो अंचल के सभी थानों की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:47 PM

सिमडेगा.

एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जलडेगा व बानो अंचल के सभी थानों की समीक्षा बैठक एसपी कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में प्रतिवेदित व लंबित कांडो के निष्पादन पर समीक्षा करते हुए एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. सीएनओ के कार्यों के साथ-साथ कोर्ट से संबंधित पुलिस के कार्यों की समीक्षा की गयी. रक्षक एप के प्रयोग को आवश्यक बताया गया. मालखाना संपत्ति के निष्पादन पर समीक्षा के दौरान कई निर्देश दिये गये. कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से बेहतर संबंध बनाने का निर्देश दिया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की गयी. क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी पर भी चर्चा की गयी. सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन करने की दिशा में भी कई आदेश दिये गये. उक्त बिंदुओं के अतिरिक्त क्षेत्र में विभिन्न मेडिकल कॉलेज, अस्पताल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विशेष निगरानी रखने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. सभी जगहों पर डायल 112 का क्यूआर चिपकाने का आदेश दिया गया. वरीय पदाधिकारियों, संबंधित थाना, जिला पुलिस कंट्रोल रूम व साइबर हेल्पलाइन का नंबर लिखवाने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोग सूचना तत्काल पुलिस को दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version