Kolebira Vidhan Sabha Result 2024: कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी निकले आगे, बीजेपी के सुजन जोजो पीछे

Kolebira Chunav Result 2024 : कोलेबिरा विधानसभा सीट पर बीजेपी कभी भी जीत नहीं पाई है. बीजेपी ने इसबार सुजन जोजो को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने नमन विक्सल कोंगाड़ी को फिर से मौका दिया है.

By Kunal Kishore | November 23, 2024 1:39 PM

Kolebira Assembly Election Results 2024: कोलेबिरा विधानसभा सीट पर इस बार किस पार्टी को मिलेगी जीत? नमन विक्सल कोंगाड़ी एक बार फिर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर पड़ेंगे भारी या सुजन जोजो जीतेंगे जनता का दिल. फैसला शनिवार को होगा, मतगणना के बाद.

कोलेबिरा में हुआ था 68.64 फीसदी मतदान

कोलेबिरा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस बार कोलेबिरा सीट पर 68.64 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर आज तक बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. कांग्रेस और झापा का कोलेबिरा सीट पर दबदबा रहा है.

2019 में जीते थे कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी

कोलेबिरा विधानसभा सीट सिमडेगा जिले में आता है. वर्ष 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से सुजन जोजो को चुनावी रण में उतारा है. इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी फिर से मैदान में थे. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में नमन विक्सल कोंगाड़ी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

2024 में कोलेबिरा से कुल 18 प्रत्याशी हैं मैदान में

प्रत्याशियों का नामपार्टियों का नाम
1. नमन विक्सल कोंगाड़ीकांग्रेस
2. सुजन जोजोबीजेपी
3. अहलाद केरकट्टाभारत आदिवासी पार्टी
4. निरोज मनगहीगोंडवाना गणतंत्र पार्टी
5. पुनीत कुमारजेएलकेएम
6. वेरोनिका टिर्कीपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया
7. वेैभव संदेश एक्काझापा
8. विश्राम बागेअबुआ झारखंड पार्टी
9. सिबलन हेंब्रमअखिल भारतीय झारखंड पार्टी
10. अमृत जेवियर सोरेंगनिर्दलीय
11. अरविंद कुमार सोरेंगनिर्दलीय
12. जयंती देवीनिर्दलीय
13. प्यारा मुंडुनिर्दलीय
14. फ्रैंक नोलेनी सामदनिर्दलीय
15. बरनार्ड कंडुलनानिर्दलीय
16. रिचर्ड तिर्कीनिर्दलीय
17. रोशेला शांता कुंडुलनानिर्दलीय
18. रोज प्रतिमा सोरेंगनिर्दलीय

Also Read: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Also Read: Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

Next Article

Exit mobile version