ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
बानो. हटिया-ओड़गा सेक्शन के टोनिया स्टेशन के यार्ड में पोल संख्या 546/-6-7 के पास रेल ठेका कंपनी में काम करने वाले मजदूर की धरती आबा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विशाल नामक व्यक्ति ठेका कंपनी में काम करता था. स्टेशन के पास मोबाइल से बात कर रहा था. इस क्रम में तेज गति से आ रही धरती आबा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. जीआरपी व आरपीएफ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों की दे दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया.
मवेशी तस्करों ने पुलिस को कुचलने का किया प्रयास, चार गिरफ्तार
सिमडेगा. जलडेगा थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों को कुचलने का प्रयास किया. घटना में एक पुलिस का जवान घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को मवेशी तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चला रखा था. मवेशी तस्कर चेकिंग स्थल पर पहुंचे, तो पुलिस को देखकर तेज गति से वाहन को भगाते हुए पुलिस जवानों को कुचलने का प्रयास किया. इस क्रम में एक पुलिस का जवान घायल हो गया. किंतु अन्य पुलिस के जवानो ने दौड़ कर मवेशी तस्करों के वाहन को पकड़ लिया. इस मामले में जलडेगा थाना कांड संख्या 69/2024 के तहत मामला दर्ज किया है. मवेशी तस्करी के आरोप में ताहिर मियां (कडरू, रांची), शामी खान (कामडारा बस्ती), अयान खान (कामडारा) एवं संजय सिंह (कोलेबिरा निवासी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि कांड में शामिल सभी आरोपी अपनी कार से पुलिस गाड़ी की रेकी कर पशु तस्करी में लगे वाहन चालक को पुलिस की उपस्थिति की सूचना दे रहे थे. पुलिस ने यह भी बताया कि मामले में आरोपी बनाये गये ताहिर मियां, शामी खान, अयान खान पर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए पुलिस को गंभीर चोट पहुंचाने का काम किया है. उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ताहिर मियां के विरुद्ध पूर्व में पुअनि संध्या रानी टोपनो रांची को पशु तस्करी करते हुए वाहन से कुचल कर मौत के घाट उतारने का कांड पहले से दर्ज है. प्राथमिकी में ताहिर मियां को आदतन अपराधी बताया गया है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बाइक दुर्घटना में एक घायल
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के एनएच 143 पथ गिनीकेरा मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. वह रोड पर पड़ा था. सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धदेव प्रधान घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर घटना की सूचना पुलिस को दी. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बांसजोर में घायल का इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.गो हत्या मामले में मामला दर्ज
ठेठईटांगर.
ठेठईटांगर थाना क्षेत्र ताराबोगा पंचायत क्षेत्र में गो हत्या के मामले में चार नामजद व अन्य पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. घटना ताराबोगा पंचायत के कुरुमडेगी रेंगारटोली की है. मंगलवार की रात में कुछ लोगों द्वारा एक गाय के बछड़ा को एक खेत के पास काट कर बेचे जाने की खबर ग्रामीणों को मिली. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा ठेठईटांगर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, किंतु पुलिस के पहुंचने से पर्व ही लोग फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से टंगिया के अलावा मांस काटने से संबंधित औजार आदि जब्त किये. साथ ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए बछड़े के अवशेष को नष्ट कर दिया. पुलिस ने उक्त मामले को लेकर झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध नियम के तहत चार नामजद व अन्य पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है