Loading election data...

सिक्किम से सकुशल घर लौटे मजदूरों ने ली राहत की सांस, सिमडेगा समेत इन जिलों के फंसे थे 200 लोग

जहां से सिक्किम सरकार से सहयोग प्राप्त करते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से बस के माध्यम से रांची लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 1:15 PM
an image

गुमला : सिक्किम में कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक बादल फटने पर बाढ़ आने से गुमला जिले से गये 169 प्रवासी मजदूर फंस गये थे. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. प्रशासन ने सोमवार को सभी मजदूरों को सुरक्षित गुमला जिला वापस लाया गया. बताते चलें कि झारखंड राज्य के गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिले के 200 से अधिक प्रवासी मजदूर सिक्किम में काम करने गये थे. इसमें से सबसे अधिक गुमला जिले के मजदूर थे. सभी मजदूर विगत दिनों सिक्किम में हुए भूस्खलन में फंस गये थे. इसकी खबर मिलते ही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला श्रम अधीक्षक ने प्रवासी मजदूर केंद्र को जानकारी दी.

Also Read: सिमडेगा : प्रीतम चौक तक से बरसलोया तक पांच किमी तक सड़क जर्जर, परेशानी

जहां से सिक्किम सरकार से सहयोग प्राप्त करते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से बस के माध्यम से रांची लाया गया. उपायुक्त के निर्देश पर जिला श्रम अधीक्षक ने सोमवार को स्वयं रांची रेलवे स्टेशन जाकर वहां सभी मजदूरों का स्वागत किया व जिला प्रशासन द्वारा वहां से बस की सुविधा से सभी प्रवासी मजदूरों को सोमवार को सुरक्षित रूप से रांची से गुमला लाया गया.

Exit mobile version