काम की कमी और बढ़ती महंगाई ने लॉकडाउन में किया लोगों का हाल बेहाल, सिमडेगा के मध्यम वर्गीय परिवारों की बढ़ रही परेशानी

आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने खाने को वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसमें ऑटो चालक , खोमचा वाले, ठेला लगाने वाले, बस एजेंट, विभिन्न प्रकार छोटे दुकानदार शामिल हैं. बस एजेंट शैलेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समय सीमा बढ़ाना स्वागत योग्य कदम है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2021 12:41 PM

Jharkhand News, Simdega News सिमडेगा : कोरोना महामारी को लेकर किये गये लॉकडाउन से सभी तबके के लोग प्रभावित हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत किये गये लॉकडाउन विशेष रूप से मध्यम वर्गीय लोगों के जीवन पर खास असर डाल रहा है. समय सीमा 13 मई तक के लिए बढ़ा दिये जाने से उनकी चिंता और बढ़ गयी है. खाद्य सामग्री के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि परेशानी का सबब बन गया है.

आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने खाने को वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसमें ऑटो चालक , खोमचा वाले, ठेला लगाने वाले, बस एजेंट, विभिन्न प्रकार छोटे दुकानदार शामिल हैं. बस एजेंट शैलेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समय सीमा बढ़ाना स्वागत योग्य कदम है.

किंतु दूसरी ओर हमारी परेशानी भी बढ़ गयी है.उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण सवारी नहीं निकल रहे हैं. अधिकांश बसें नहीं चल रही हैं. परिणाम स्वरूप आमदनी नहीं हो रही है. साथ ही खाद्य सामग्री में भारी दाम बढ़ने के कारण काफी दिक्कत हो रही है. सरकार को चाहिए कि गरीब जनता के लिए कोई अलग से व्यवस्था करे. ठेला लगा कर गुजर बसर करने वाले मुकेश केशरी का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.

सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ठेला बंद कर दिया गया है. जिसके कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार को चाहिए कि हमारे जैसे परिवारों के लिए कुछ व्यवस्था करे. ताकि भूख से कोई ना मरे. टेंपो चालक एमामुल हक ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण सवारी नहीं निकल रहे. जिसके कारण खाने के लिये भी पैसा नहीं मिल रहा है. ऊपर से महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है. सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने का काम करना चाहिए.

बाजार में मनिहारी दुकान लगाने वाले मोहम्मद कयूम कहते हैं कि बाजार बंद होने के कारण दुकान बंद है. महंगाई में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण थाली से दाल सब्जी भी गायब हो गयी है. बर्तन दुकानदार नागेंद्र साहू का कहना है कि सरकार की गाइडलाइंस में बर्तन दुकान बंद कर दिया गया है. सरकार को चाहिए कि शादी विवाह के समय को देखते हुए बर्तन दुकान खोलने की अनुमति दे.

इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार मोहम्मद अशफाक का कहना है कि सभी दुकानों को एक समय सीमा तक खोलने की अनुमति देनी चाहिए ताकि किसी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न ना हो.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version