प्रभु ने दुख सह हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया : बिशप

गुड फ्राइडे पर निकाली गयी क्रूसवीर रैली, हजारों विश्वासी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 8:36 PM
an image

गुड फ्राइडे पर निकाली गयी क्रूसवीर रैली, हजारों विश्वासी हुए शामिल

सिमडेगा

. सामटोली स्थित महागिरजाघर में गुड फ्राइडे पर क्रूसवीर रैली निकाली गयी. इसके बाद सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने धर्म विधि संपन्न कराते हुए काफी संख्या में उपस्थित मसीही समाज के लोगों को संदेश सुनाये. बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि आप सभी मेरे प्रिय माता-पिता बेटे और बेटियों प्रभु यीशु ख्रीस्त के पुण्यतिथि भोग स्मरण, चिंतन करते हुए अपने मन व दिल में एक गहरा अनुभव कर रहे हैं कि प्रभु यीशु ने यह सब क्यों किया. हमने प्रभु यीशु को कितना दुख दिया. पवित्र पाठ प्रभु यीशु ख्रीस्त के भयंकर दुख भोग का वर्णन करता है. हमने सब कुछ देखा था. विश्व के जीवन के अंतिम क्षण के घटना को सुना. प्रभु ने दुख सह कर हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया और हमें पापों से मुक्त किया है. कहा कि ईश्वर की सेवा से हम सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं. यह मुक्ति उन सबके लिए है, जो ईश्वर में विश्वास करते हैं. यीशु ने अपने रक्त से हमारा उद्धार किया. प्रभु ने मर कर हमें बचा लिया. इधर, शहर क्षेत्र के सामटोली महागिरजाघर में क्रूसवीर रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से क्रूस को धारण कर विश्वासी एक-एक कर 14 स्थान पर गये. 14 स्थानों पर जैसे ईसा मसीह को क्रूस पर टांगा गया था, उसे जीवंत दर्शाया गया. क्रूसवीर रैली के दौरान 14 स्थानों पर रुक-रुक कर प्रार्थना की गयी. प्रार्थना में हजारों की संख्या में विश्वासी मौजूद थे. कार्यक्रम में पूरे मानव जाति के उद्धार के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर काफी संख्या में मसीही समाज के लोगों के अलावा पुरोहित व धर्म बहनें उपस्थित थी.
Exit mobile version