ईश्वर के समान पड़ोसियों से भी प्यार करें : फादर इग्नासियुस

सामटोली चर्च में माता-पिता जुबली कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:51 PM

सामटोली चर्च में माता-पिता जुबली कार्यक्रम

सिमडेगा.

सामटोली महागिरजाघर में पवित्र आत्मा के त्योहार के दिन माता-पिता का जुबली समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अनुष्ठान फादर इग्नासियूस टेटे ने धर्म विधि संपन्न कराया. मौके पर सैकड़ों माता-पिता समेत अन्य लोग भी चर्च परिसर में मौजूद थे. माता-पिता जुबली कार्यक्रम में उपस्थित मसीही समाज के लोगों को संबोधित करते हुए फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि ईश्वर के समान आप दूसरों से व्यवहार करें. ईश्वर के बताये गये वचनों के अनुसार आप अपने पड़ोसियों से भी अपने परिवार के जैसा व्यवहार करें. फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि पुरोहित लोगों को पापों से मुक्त करते हैं. पाप मुक्त होने के बाद लोग पवित्र हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी की जोड़ी ईश्वर स्वर्ग में बनाते है. इसके बाद एक-एक पति-पत्नी की जोड़ी को धरती पर भेजते है और परिवार का निर्माण करते हैं. परिवार का निर्माण करने के बाद उन्हीं से कलीसिया का निर्माण कराते हैं. कहा कि माता-पिता को ईश्वरीय शक्ति प्राप्त है. माता-पिता मिल कर बच्चों को जन्म देते है. वहीं बच्चा आगे जाकर कलीसिया को बढ़ाने का काम करता है. फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि दांपत्य जीवन ईश्वर का आशीर्वाद है. विवाह संस्कार अगर न होता, तो इतने सारे लोग नहीं होते. पति-पत्नी ईश्वर के हाथ पैर होते हैं. पति-पत्नी के माध्यम से ईश्वर अपनी योजनाओं को धरती पर पूरा करते हैं. कार्यक्रम दौरान चर्च परिसर में उपस्थित माता-पिता के हाथों में कैंडल दिया गया. जलती कैंडल के साथ माता-पिता एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल कर विवाह के दौरान जो वचन कहे जाते हैं, उसी वचन को फादर इग्नासियुस टेटे के नेतृत्व में दोहराया गया. फादर ने सभी माता-पिता को शुभकामना देते हुए ईश्वर के कार्यों को आगे बढ़ने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान युवक-युवतियों ने प्रभु की स्तुति की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version