पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों काटा
लोग परेशान
सिमडेगा. शहर के नैगमटोली व भट्टीटोली में पागल कुत्ते ने उत्पात मचाते हुए एक पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन से भी अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार पहली घटना में पुलिस लाइन में कार्यरत जवान जाबिर हुसैन व पावर हाउस निवासी नीति कुमारी रविवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक करने केलाघाघ की तरफ जा रहे थे. इस क्रम में नैगमटोली के निकट पागल कुत्ते ने दोनों पर बारी बारी से हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से दोनों लोग घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना में नैगमटोली निवासी नीलू केरकेट्टा व जसिंता बरला को पागल कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया. उक्त लोग किसी तरह दोनों कुत्ते से अपना पीछा छुड़ा कर घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों का इलाज किया गया.