सिमडेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार द्वारा जनहित में लगातार कार्य किये जा रहे हैं. इस क्रम में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ बीते तीन अगस्त से किया गया है. झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है, ताकि योजना का लाभ झारखंड की सभी महिलाओं को मिल सके. कहा कि विपक्ष इन योजनाओं पर भी राजनीति करते हुए आमजनों को गुमराह करने का कार्य कर रहा है. इस योजना का उद्देश्य महिला का सर्वांगीण विकास है. झामुमो जिला सचिव मो शफीक खान ने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर माह एक हजार की आर्थिक सहायता देगी. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, नगर अध्यक्ष संजय तिर्की, नगर उपाध्यक्ष मो सिकंदर, नगर कोषाध्यक्ष विकास कंडुलना आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है