सिमडेगा जिला में कई प्रवासी पहुंचे
एसएस प्लस टू रिविंसिग सेंटर बानो प्रखंड में ओरेंज जोन से 48 प्रवासी, रेड जोन से चार प्रवासी पहुंचे.
सिमडेगा : एसएस प्लस टू रिविंसिग सेंटर बानो प्रखंड में ओरेंज जोन से 48 प्रवासी, रेड जोन से चार प्रवासी पहुंचे. इसी तरह प्रखंड बांसजोर में ओरेंज जोन के चार, प्रखंड बोलवा में ओरेंज जोन के 34, जलडेगा में ओरेंज जोन के 56, केरसई में ओरेंज जोन से 35, रेड जोन से दो, कोलेबिरा में ओरेंज जोन के 68, कुरडेग में ओरेंज जोन से 14, पाकटांड़ में ओरेंज जोन से 38, रेड जोन के आठ, सिमडेगा में ओरेंज जोन से 67, रेड जोन से 18, ठेठइटांगर में ओरेंज जोन से 113 प्रवासियों का आगमन हुआ.
ओरेंज जोन से कुल 469 एवं रेड जोन के 32 प्रवासियों का आगमन हुआ. ओरेंज जोन के प्रवासियों को 15 दिनों का राशन देकर उन्हें उनके प्रखंड में होम कोरेंटिन के लिए भेज दिया गया. वहीं रेड जोन से आये लोगों को कोरेंटिन केंद्र में रखते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
सिमडेगा जिला में 501 प्रवासी आये सिमडेगा: एसएस प्लस टू रिविंसीग सेंटर में प्रखंड बानो में ओरेंज जोन से 48 प्रवासी , रेड जोन से 4, प्रखंड बांसजोर में ओरेंज जोन के 4, प्रखंड बोलवा में ओरेंज जोन के 34, जलडेगा में ओरेंज जोन के 56, केरसई में ओरेंज जोन से 35, रेड जोन से 2 , कोलेबिरा में ओरेंज जोन के 68, कुरडेग में ओरेंज जोन से 14, पाकटांड़ में ओरेंज जोन से 38, रेड जोन के 8, सिमडेगा में ओरेंज जोन से 67, रेड जोन से 18, ठेठईटांगर में ओरेंज जोन से 113 प्रावासी का आगमन हुआ.
ओरेंज जोन से कुल 469 एवं रेड जोन के 32 प्रवासी का आगमन हुआ. ओरेंज जोन के प्रवासियों को 15 दिनों का सुखा राशन दे कर उन्हें उनके प्रखंड में होम कोरेंटीन के लिए भेज दिया गया. वहीं रेड जोन से आये व्यक्तियों को कोरेंटीन केंद्र में रखते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया.