विवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
विवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिमडेगा. सदर थाना के जोकबहार गांव में अपने मायके आयी एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक जोकबहार निवासी जितेंद्र टोप्पो की बेटी निशा कुमारी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कुरकुरा निवासी रोहित तिर्की के साथ हुई थी. नववर्ष पर निशा अपने मायके जोकबहार आयी थी, जहां निशा ने घर के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. निशा ने फांसी क्यों लगायी, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
कीटनाशक खाकर महिला ने दी जान
सिमडेगा. कुरडेग थाना के केंदूटोली निवासी सुमंती देवी ने कीटनाशाक खाकर अपनी जान दे दी. उक्त महिला आर्थिक तंगी से परेशान थी. इस क्रम में बुधवार को उसने जहरीली कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसके परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर
सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना के सिकरियाटांड़ में सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सिकरियाटांड़ गांव निवासी अमर लकड़ा गुरुवार की सुबह बाइक पर अपने घर जा रहा था. इस क्रम में अनियंत्रित होने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसके सिर और चेहरे में चोट लगी. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.महाराष्ट्र से मजदूरी कर घर लौट रहा व्यक्ति ट्रेन से लापता
सिमडेगा. महाराष्ट्र के शिवली बंदर से घर लौट रहा व्यक्ति फुलजेम्स टेटे रास्ते से ही ट्रेन से लापता हो गया है. वह 31 दिसंबर को घर आने के लिए ट्रेन पर बैठा था. उसकी पत्नी फिलोमिना टेटे ने बताया कि मेरा पति सितंबर 2824 में मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के शिवली बंदर गया था. 31 दिसंबर को घर वापसी के लिए ट्रेन पर बैठने के बाद फोन पर बताया था कि वह घर वापस लौट रहा है. उस वक्त दिन के तीन बज रहे थे. इसके बाद रात्रि के साढ़े ग्यारह बजे अपनी बहन को फोन कर बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं. दूसरे दिन एक जनवरी को उसी के मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति ने फोन कर बताया कि फुलजेम्स ट्रेन से गिर गया है. इसके बाद से मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. उसकी पत्नी फिलोमिना टेटे ने थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. साथ ही लोगों से भी आग्रह किया है कि जिसे भी उक्त व्यक्ति का पता चले मोबाइल नंबर 7219594857, 9608654414 पर सूचना दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है