कोलेबिरा : प्रखंड के कोलेबिरा डैम तट पर अगस्त माह में राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीद परिवार को सम्मानित में किया गया था तथा उनके नाम पर शिलापट भी लगाया गया था. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन, प्रखंड प्रमुख दूतमी हेंब्रम, कोलेबिरा पंचायत के मुखिया अंजना लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, विभागीय विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन , 20 सूत्री सदस्य फिरोज अली आदि लोगों के कर्मलों के द्वारा शिलापट का अनावरण भी किया गया था.
Also Read: सिमेडगा : रौतिया समाज विकास ग्राम की बैठक में ठाकुर प्रसाद अध्यक्ष व रामकिशोर बने सचिव
कार्यक्रम स्थल पर मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण अतिथियों के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के दो महीने के भीतर ही वहां पर अतिथियों द्वारा लगाये गये सभी पौधा गायब हो गये. कार्यक्रम स्थल में लगाया गया शिलापट भी गायब हो गया. मनरेगा योजना के द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं है. किंतु प्रखंड प्रशासन इस ओर से अनभिज्ञ बना हुआ है. उक्त स्थल पर मनरेगा योजना के तहत 70 हजार की योजना संचालित हुई थी. किंतु योजना स्थल पर टूटे हुए शिलापट की दीवार ही बची हुई है.