Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा जिला (Simdega District) में एक नाबालिग लड़की मां बन गयी है. सिमडेगा सदर अस्पताल में रविवार को 14 साल की लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद मां व बच्चा को बाल संरक्षण इकाई ने अपने संरक्षण में ले लिया है. बाल संरक्षण इकाई की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के टोंगरी पानी की है नाबालिग
मामला सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना (Pakartand Police Station) इलाके के टोंगरी पानी की है. 14 साल की नाबालिग से फरवरी महीने में गांव के ही जयराम नायक नामक युवक ने दुष्कर्म किया था. नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह इसके बारे में किसी को न बताये. अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया, तो उसके साथ बहुत बुरा होगा.
धमकी से डर गयी पीड़िता
आरोपी जयराम नायक की धमकी से पीड़िता डर गयी. उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में किसी को नहीं बताया. हालांकि, परिवार वालों को 2 महीने के बाद लड़की के गर्भवती होने का पता चला. मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुई. बैठक में जयराम नायक को लड़की की जिम्मेवारी लेने को कहा गया, लेकिन आरोपी ने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया.
Also Read: सिमडेगा : कस्तुरबा विद्यालय के पास से मिला युवती का शव, बलात्कार के बाद हत्या का अंदेशा
दूसरी लड़की से आरोपी ने कर ली शादी
इतना ही नहीं, जयराम नायक ने बैठक में सभी लोगों को चुप करवा दिया. जयराम ने किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली और सिमडेगा छोड़कर फरार हो गया. इधर, लड़की के गर्भ बच्चा पलता रहा. रविवार को सदर अस्पताल में लड़की ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
पीड़िता ने कहा- आरोपी पर हो कड़ी कार्रवाई
पीड़िता ने कहा है कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. पीड़िता के परिवार वालों ने भी पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.
Also Read: सिमडेगा : बलात्कार के आरोपी में दो नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह
आवेदन आने पर की जायेगी कार्रवाई
इस मामले में पाकरटांड़ थाना के प्रभारी अमित कुमार राय से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. लड़की या परिजनों के द्वारा थाना में शिकायत की जायेगी, तो उनके आवेदन के आधार पर पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा