Jharkhand News : सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने 1932 का खतियान लागू करने, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने एवं खेल नीति लागू करने के लिए सिमडेगा जिलेवासियों की ओर से आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम को बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाल में लिये गये निर्णय से सिमडेगा की जनता में काफी खुशी और उत्साह है. जब वह रांची से सिमडेगा लौट रहे थे, तब रास्ते में सिमडेगा की जनता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. स्थानीयता के लिए 1932 का खतियान लागू किये जाने से राज्य के आदिवासी मूलवासियों में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री ने नवचयनित होमगार्ड जवानों से हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जल्द उनकी समस्या दूर की जायेगी.
सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा खेल नीति की घोषणा सिमडेगा की धरती के लिये काफी फायदेमंद नीति साबित होगी. खेल नीति लागू होने से निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में सिमडेगा जिले से बड़ी तादाद में खिलाड़ी उभरकर सामने आयेंगे. विधायक ने बताया कि ओबीसी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा से जिले के ओबीसी समुदाय के लोगों में भी काफी उत्साह है. इसके अलावा विधायक ने सीएम को जिले में चिकित्सकों की कमी, बिजली कटौती सहित अन्य कई समस्याओं से भी अवगत कराया.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में 1932 के खतियान की घोषणा का विरोध, रांची के 6 लोगों को नोटिस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सिमडेगा जिले की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम ने अगले सप्ताह तक हड़ताल पर बैठे नवचयनित होमगार्ड जवानों की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. विधायक भूषण बाड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्रेनिंग दिलाने की मांग को लेकर सिमडेगा के नवचयनित होमगार्ड जवान पिछले 50 से भी अधिक दिन से धरना पर बैठे हैं. विज्ञापन निकाल कर उन लोगों का चयन किया गया है, लेकिन चयन के बाद से उनका प्रशिक्षण नहीं कराया गया है. प्रशिक्षण नहीं होने के कारण ये लोग सेवा नहीं दे पा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने नवचयनित होमगार्ड जवानों से हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जल्द उनकी समस्या दूर की जायेगी.
रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा