19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत की

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार को सिमडेगा प्रखंड के गरजा पंचायत में योजना का उदघाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने किया.

सिमडेगा. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार को सिमडेगा प्रखंड के गरजा पंचायत में योजना का उदघाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने किया. मौके पर बताया गया कि यह झारखंड सरकार की एक महत्त्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाएं जिनकी उम्र 21-50 तक है उन्हें सम्मान स्वरुप एक हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा. यह राशि सीधे बैंक खाते में जायेगी. विधायक ने कहा कि योजना का लाभ जब तक गठबंधन की सरकार है तब तक दिया जायेगा. इसका लाभ उठाने के लिए प्रखंड, पंचायत और आंगनवाड़ी केंद्र में इसके फार्म उपलब्ध हैं. इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन है जो की पंचायत के ऑपरेटर के माध्यम से भरी जायेगा. समारोह सम्मेलन में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराइबुरू ,सिमडेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमडेगा सीडीपीओ, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि अरविंद लुगुन, प्रमुख सुशीला देवी, उप प्रमुख सिलबेस्टर, मुखिया बसंती डुंगडुंग, तनु डूंगडूंग, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, उप मुखिया मयंती तिर्की, डॉ इम्तियाज हुसैन, सलीम बेक, मनोज बरवा आदि उपस्थित थे. मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया जलडेगा. प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया. सभी पंचायतो के प्रज्ञा केंद्रों में कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा काफी संख्या में महिला आवेदन के लिए पहुंची. आवेदन ऑनलाइन कराया. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि योजना के पहले दिन जलडेगा पंचायत में छः एवं लोंबोई पंचायत में एक महिला का पंजीकरण हो सका है. कैंप 10 अगस्त तक जारी रहेगा. कुरडेग में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का शुभारंभ फोटो फाइल: 3 एसआइएम:2-उदघाटन करते जिप उपाध्यक्ष कुरडेग. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बीडीओ गौरी शंकर शर्मा, अंचल अधिकारी किरण डांग,बीस सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, उप प्रमुख अजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने उपस्थित लोगों को योजना के बारे में बताया कि 21 वर्ष से ऊपर और 50 वर्ष से नीचे उम्र के लोगों को मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत हर माह एक हजार रुपये दिया जायेगा. सरकारी कर्मी ,संविदा कर्मी ,स्थायी कर्मी, मानदेय कर्मी के परिवार के लोग इस योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं. तीन अगस्त से 10 अगस्त तक यह कैंप सभी पंचायत में चलेगा. इसके बाद भी लोग प्रज्ञा केन्द्र में जा कर ऑनलाइन करा सकेंगे. सिर्फ दो लोगों का हुआ ऑनलाइन पूरे प्रखंड में आज सिर्फ दो लाभुक का ही ऑनलाइन हुआ. पोर्टल का सर्वर ठीक नहीं होने के कारण घंटो तक ग्रामीणों को इंतेजार करना पड़ा. फिर भी सर्वर ठीक नहीं हुआ. सीओ ने बताया सर्वर ऊपर से ही खराब चल रहा है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है. रविवार को सर्वर ठीक होने की संभावना है. आवेदन जमा करने की कार्रवाई शुरू फोटो फाइल: 3 एसआइएम:7-आवेदन जमा करती महिलाएं सिमडेगा. सिमडेगा जिले के विभिन्न पंचायत में उपायुक्त अजय कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित करने के लिए कैंप लगाकर आवेदन भरने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गयी. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में कैंप का आयोजन किया जा रहा है. शिविरों में बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं पहुंच रही हैं. साथ ही आवेदन भरकर जमा भी कर रही हैं. सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ, सीओ शिविर के सफल एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर सक्रिय हैं. 21-50 आयु वर्ग के महिलाओं से अपील की गयी है कि अपने नजदीकी शिविर में शामिल होकर आवेदन जरूर जमा करें. यह शिविर तीन अगस्त से दस अगस्त तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें