Loading election data...

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो : प्रेक्षक

समाहरणालय स्थित सभागार में हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:25 PM

सिमडेगा.

समाहरणालय स्थित सभागार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर अंतिम 72 घंटे की अवधि के लिए जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी रवि शंकर व कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गंधम चंद्रूडू, दोनों विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक कन्नन नारायण, दोनों विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक राजन टी सुसरा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, सिमडेगा आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि मतदान दिवस के अंतिम दिनों में उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान तीव्र होता है. इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार सामवार अपराह्न पांच बजे से किसी प्रकार की रैली जनसभा, कैंपेन करने या किसी प्रकार के प्रचार-प्रसार न करें. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान दें. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लेकर पूरे इलाके पर चुनाव पर समस्या उत्पन्न करने वालों पर नजर रखी जायेगी. साथ ही हाइवे पर भी निगरानी रखने की बात कही गयी. बाहर राज्य का कोई भी व्यक्ति यहां न रहें, इसे सुनिश्चित करेंगे. सोशल मीडिया पर एमसीएमसी कोषांग को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. ड्राइ डे की सूचना मीडिया के माध्यम से सूचित करें. बूथों से 100 मीटर की दूरी की गाइड लाइन का अनुपालन करें. मतदान के कतार में कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक सिंबल की टोपी या टी शर्ट पहने न दिखें. इंटर स्टेट चेकपोस्ट समेत सभी इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर निगरानी रखते हुए प्रत्येक छोटे-बड़े वाहनों का अच्छे से जांच करने की बात कही गयी. शराब व महुआ शराब पर पाबंदी लगाने की बात कही गयी. बूथ से 200 मीटर की परिधि के नियमों का पालन करें. बूथ के अंदर मोबाइल लेकर कोई न जाये. मतदान के पूर्व रात्रि में मतदाताओं को लुभाने की ओर ज्यादा कार्य होने से रोकें.

अपने दायित्वों का निर्वह्न करें सेक्टर पदाधिकारी

सिमडेगा.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा कॉलेज के हॉल में सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सिमडेगा विस क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी रवि शंकर, कोलेबिरा विस क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गंधम चंद्रूडू, व्यय प्रेक्षक कन्नन नारायण, पुलिस प्रेक्षक राजन टी सुसरा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की. इस दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी व सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. पदाधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने दायित्व का सकुशल निर्वह्न करें. भारत निर्वाचन आयोग ने सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण माना है. सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी है. साथ ही बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. ऐसे में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वह्न करें. बताया गया कि मतदान दिवस के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र, मतदान टीम, मतदान सामग्री व सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. समय पर मॉक पोल कराने, संबंधित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इस पर पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर कोलेबिरा आरओ सह अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, एलआरडीसी अरुणा कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version