जलडेगा में लाखों रुपये की लागत से बन रहा मॉडल स्कूल भवन निर्माण कार्य सात वर्ष से अधूरा है. शिक्षा विभाग ने मॉडल विद्यालय भवन निर्माण के लिए दो फरवरी 2016 को तत्कालीन जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, जिप सदस्य जोनसन लुगून तथा प्रमुख बालमुनी लुगून ने बीडीओ की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया था. किंतु इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद विद्यालय भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया. संवेदक ने भवन बना कर खड़ा कर दिया गया है. किंतु फर्श, खिड़की, दरवाजा समेत कई कार्य लंबित हैं. वर्तमान मॉडल विद्यालय जलडेगा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के पुराने भवन में संचालित हो रहा है. विद्यालय में वर्ग छह से 10वीं तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में कुल 39 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं तथा विद्यालय में चार शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं. विद्यालय का अपना भवन नहीं होने से जर्जर भवन में विद्यालय संचालित हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नवयुवक संघ हॉकी एसोसिएशन लठाखम्हन द्वारा 10 से 15 अक्टूबर तक लठाखम्हन खेल मैदान में आयोजित 35वें नवयुवक संघ हॉकी चैंपियनशिप में चौथे दिन कुल सात मैच खेले गये, जिसमें लिटिल टाइगर, एस ब्रदर, केरसई, मेरोमडेगा, कूडपानी ए , एसटी बॉयज ए और बरबेड़ा की टीम अपने अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं.
मदीना मस्जिद में दो दिवसीय इज्तिमा का आयोजन 14 अक्तूबर से किया जायेगा. शनिवार से आयोजित इज्तिमा को लेकर आयोजकों द्वारा खास तैयारी की गयी है. इज्तिमा में जिले भर से काफी संख्या में लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम में बाहर से भी उलेमा ए कराम भाग लेंगे, जिसमें मुख्य रूप से बिहार के मौलाना फरहान मुख्य रूप से शामिल हैं.