विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
ठेठईटांगर.
ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह मंडप के सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सह लोकसभा संयोजक कोचे मुंडा उपस्थित थे. मौक पर विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नारा अबकी बार चार सौ पार को पूरा करना है. कहा कि एनडीए सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में भारत को जो बुलंदी पर पहुंचाया है, वह किसी से छिपा नहीं है. भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया है. साथ ही राजनीति में वंशवाद को समाप्त करने, देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने, आतंकवाद को समाप्त करने और भारत में रामराज्य कायम करने का संकल्प लिया है. श्री मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को भारी मतों से जीत हासिल कराने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को तैयार हो जाना चाहिए. कहा कि आज बूथ कमेटी को सुदृढ़ बनाने की जरूरत है. इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है. कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें. सम्मेलन में उपस्थित जिप सदस्य सह भाजपा नेता कृष्णा बड़ाइक ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. मौके पर पूर्व प्रत्याशी डॉ महेंद्र भगत, सुजान मुंडा के अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. सम्मेलन में कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के ठेठईटांगर, बोलबा, बांसजोर, जलडेगा, कोलेबिरा प्रखंड के कार्यकर्ता ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन जलडेगा प्रखंड मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र संयोजक भोला साहू ने किया. सम्मेलन में ठेठईटांगर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाइक, मंडल अध्यक्ष सुरजन प्रधान, कोनपाला मंडल अध्यक्ष विजय महतो, बांसजोर मंडल अध्यक्ष तपेश्वर साहू, कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, बोलबा मंडल अध्यक्ष सुरजन बड़ाइक, मुकेश श्रीवास्तव, सुभाष साहू, बंधु मांझी, बसंत प्रधान, तुलसी साहू, निषा बड़ाइक, अमित बड़ाइक, कल्लू इंदवार, प्रदीप बड़ाइक आदि उपस्थित थे.