फोटो फाइल: 7 एसआइएम: 7-संबोधित करते राहुल गांधी
सिमडेगा.
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा के समर्थन में शहर के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सांसद राहुल गांधी ने संबोधित किया.कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल, जंगल जमीन का अधिकार आदिवासियों को मिलेगा. यहां के असली मालिक आदिवासी हैं.भगवान बिरसा मुंडा ने इसे बचाने की लड़ाई लड़ी है.उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म करने का काम भाजपा कर रही है. किंतु ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.भाजपा ने आदिवासी को वनवासी शब्द दिया है. इसके पीछे मोदी जी की सोच आरएसएस और पूंजीपतियों को बनाने का है. किसी की जमीन किसी को दे दें यही उनका विकास है. मोदी जी के विकास का मतलब है आदिवासियों की जमीन लूटना. श्री गांधी ने कहा कि आदिवासी के बच्चे पढ़ लिखकर अधिकारी, इंजीनियर, वकील बने यह हमारा उद्देश्य है. कहा कि भाजपा द्वारा आदिवासियों को उपेक्षित किया जाता है. बड़े निजी यूनिवर्सिटी,अस्पताल का मालिक आदिवासी दलित,पिछड़ा नहीं मिलेगा. बीजेपी चाहती है कि मोदी, शाह, अंबानी अडानी देश को चलायें. आदिवासियों की जमीन छीनकर ये लोग और अमीर बनना चाहते हैं.आदिवासी को रास्ता नहीं दिया जाता उन्हें दबाया जाता है. कहा कि जातिगत जनगणना करने की मांग सदन में की गयी लेकिन सरकार ने चुच्ची साध ली. किसानों की कर्जा माफ करने की बात पर आरोप लगाते हैं कि राहुल किसानों का आदत खराब कर रहा है. किंतु उन्होंने अपने देश के पूंजीपतियों का 16 सौ करोड़ कर्जा माफ कर दिया.उन्होंने कहा कि हम जातिगत जनगणना करायेंगे. रिजर्वेशन 50 प्रतिशत से ज्यादा देंगे. बीजेपी के लोग भाई को भाई से एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं. मणिपुर जल गया लेकिन पीएम आज तक उस प्रदेश में नहीं गये. बीजेपी के विचारधारा ने मणिपुर को जलाने का काम किया. हम नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलेंगे और हिंदुस्तान में प्यार से मिलकर एक साथ रहेंगे. हर बीमार को 15 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. मौके पर सिमडेगा कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा, कोलेबिरा प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी , सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है