फोटो- दो लोगों की मौत पर गांव में छाया है मातम, परिवार वालों की स्थिति दयनीय
फोटो फाइल: 18 एसआइएम:2-रोते बिलखते परिजन, 3-मंगल लोहरा के बच्चे
जलडेगा. प्रखंड के कोनमेरला पंचायत के कोनमेरला पहानटोली निवासी एलआईसी एजेंट सुधीर कंडुलना एवं कोनमेरला पंचायत के बड़कीटांगर निवासी मंगल लोहरा की कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के समीप शुक्रवार को कार की चपेट में आने मौत हो गयी थी. दोनों की मौत हो जाने पर गांव में मातम छा गया है. एलआईसी एजेंट सुधीर कंडुलना की पत्नी बेरनादेत कंडुलना,बेटी 18 वर्षीय सपना कंडुलना एवं बेटा 16 वर्षीय सौरभ कंडुलना का रोरो कर बुरा हाल है. बड़कीटांगर निवासी मंगल लोहरा राजमिस्त्री एवं मजदूरी कर परिवार परिवार चलाता था. मंगल लोहरा के परिवार में पत्नी सरिता लोहरा एवं दो बेटी पुष्पा कुमारी 10 वर्ष एवं पुनम कुमारी 7 वर्ष तथा एक पुत्र दिलेश्वर लोहरा है. घर में कमाने वाला मंगल लोहरा ही था. परिवार के मुखिया का साया उठ जाने से पत्नी एवं बच्चों स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन गरीब परिवार को जल्द से जल्द विधवा पेंशन,पीएम आवास, परिवारिक लाभ योजना आदि का लाभ प्रदान करे. साथ ही दोनों बेटियों तथा बेटा का पठन-पाठन की व्यवस्था भी करे.इधर दोनो मृतकों का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है