डायन बिसाही के नाम पर सिमडेगा में महिला के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने की कोशिश, रिम्स रेफर
jharkhand news: ग्रामीणों की जागरूकता से इस बार मॉब लिंचिंग की घटना टली है. सिमडेगा के ठेठईटांगर क्षेत्र में डायन बिसाही के नाम पर एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी थी, लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. हालांकि, गंभीर रूप से जली महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Jharkhand news: सिमडेगा जिला के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र कुड़पानी डीपाटोली में ग्रामीणों की जागरूकता से मॉब लिंचिंग की एक घटना टल गयी. कुड़पानी कॉलोनी टोली निवासी झरियो देवी अपने पति के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोनमेंजरा डीपाटोली गई थी. डीपाटोली में कुछ ग्रामीणों ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर झरियो देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद घर के पास ही उसे पुआल रखकर जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता ने झरिया देवी को मौत के मुंह से बाहर निकाला.
इस घटना की जानकारी तत्काल ठेठईटांगर थाना प्रभारी को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर झरियो देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. एसपी डॉ शम्स तबरेज और एसडीपीओ ए डोडराई ने एंबुलेंस से घायल महिला को रांची रिम्स भेजा.
घटना के संबंध में बताया गया कि गत 4 जनवरी को डीपाटोली में एक महिला मलियाना डुंगडुंग की मौत साड़ी में आग लगने के कारण हो गयी थी. ग्रामीणों ने इस हादसे का जिम्मेवार झरिया देवी पर लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि झरियो देवी ने ही डायन-बिसाही करके मलियाना डुंगडुंग को मार डाला है.
Also Read: सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में CID व IG करेंगे जांच, राज्यपाल से तलब मिलने के बाद डीजीपी ने दिया आदेश
इधर, घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि घटना में शामिल फ्लोरेंस डुंगडुंग, हेमंत टेटे, ज्योति टेटे, सिलब्रियूस डुंगडुंग, रवि सोरेंग और अमृत टेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी कुडपानी डीपाटोली निवासी है. कड़ी पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.