धर्म के नाम पर जनता को बांट रही हैं राष्ट्रीय पार्टियां : एनोस
चुनाव कार्यालय खुला
सिमडेगा. बांसजोर में झारखंड पार्टी का चुनाव कार्यालय खुला. इसका उद्घाटन केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने किया. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी भाजपा व कांग्रेस दोनों क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. राष्ट्रीय पार्टियां लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है. एनोस एक्का ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में जनता झारखंड पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है. झापा नेत्री आइरीन एक्का ने कहा कि वह आदिवासी की बेटी हैं और आदिवासी के दर्द को भली-भांति समझ सकती हैं. उन्होंने कहा कि सिमडेगा में कांग्रेस व भाजपा ने शासन किया है. लेकिन यहां के आदिवासियों, मुलवासी, पिछड़ा वर्ग के दर्द को दूर करने का प्रयास किसी ने नहीं किया. उन्होंने महिलाओं के सम्मान व युवाओं के रोजगार के लिए एवं क्षेत्र के विकास के लिए झारखंड पार्टी को समर्थन देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है