Naxal News: सिमडेगा में PLFI ने 2 वाहनों को किया आग के हवाले, छोड़ा पर्चा, इलाके में दहशत

Naxal News: बिहार की कंपनी टिनॉटिया के द्वारा सिमडेगा के ओड़गा में रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. दो वाहनों को आग के हवाले करने के बाद पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. इसमें लिखा गया है कि पीएलएफआई से बिना बात किए हुए काम करने वालों का यही अंजाम होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 10:01 AM

सिमडेगा, रविकांत साहू. सिमडेगा जिले के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास पीएलएफआई उग्रवादियों ने रेलवे दोहरीकरण का कार्य कर रही ठेका कंपनी के दो वाहनों को जलाकर राख कर दिया. बुधवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और बिहार की कंपनी टिनॉटिया की जेसीबी और पानी टैंकर में आग लगा दी. आगजनी की घटना में जेसीबी और पानी टैंकर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. इस दौरान उग्रवादियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है और बिना बात किए काम कराने पर यही अंजाम होने की बात कही है. इस घटना से क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत है. पुलिस के द्वारा पीएलएफआई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

पर्चा छोड़कर दी है धमकी

बिहार की कंपनी टिनॉटिया के द्वारा सिमडेगा के ओड़गा में रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. घटना के बाद पीएलएफआई उग्रवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. इसमें लिखा गया है कि पीएलएफआई से बिना बात किए हुए काम करने वालों का यही अंजाम होगा.

Also Read: Millets For Health: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद, बता रहे हैं BAU के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

पुलिस चला रही छापामारी अभियान

लंबे अंतराल के बाद पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना से क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत है. थाना के निकट ही इस प्रकार की घटना घटित होना भी क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, घटना के बाद सिमडेगा मुख्यालय से भी भारी संख्या में पुलिस पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के द्वारा पीएलएफआई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में आती थी काफी शर्म, ग्राम सभा से तय हुआ ये नया नाम

Next Article

Exit mobile version