बैठक सह वनभोज का आयोजन
सिमडेगा.
कोलेबिरा विस के बोलबा प्रखंड के मालसाड़ मकड़ी टोली में बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनते समस्त राज्यवासियों के हित के लिए धड़ाधड़ फैसले लिये गये. पूर्व सरकार की जनविरोधी नीतियों को रद्द किया गया. राज्य में निवास करने वाले सभी लोगों के विकास के लिए कई योजनाओं को बना कर धरातल पर उतारने का काम हमारी सरकार ने किया है. अभी उसकी एक झलक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में दिखायी दे रही है. किंतु विरोधी पार्टियों को झारखंड राज्य के निवासियों की चिंता नहीं है. वह सिर्फ सत्ता के भूखे हैं. इसीलिए वह इन जनविकास की योजनाओं के बारे में भी दुष्प्रचार कर रहे हैं. वह नही चाहते कि यहां के मूलवासी व आदिवासी समाज के जीवन स्तर में सुधार हो. ऐसे विरोधी तत्व आदिवासी समाज के हितैषी बनने की ढोंग रच रहे हैं. उन्हीं में से एक जयराम महतो हैं. वह आदिवासी समाज के हितैषी बनने की बात बोल कर लोगों को बरगला रहे हैं. जब चुनाव आया है, तो उन्हें आदिवासी समाज की याद आ रही है. इससे पहले जब राज्य के आदिवासी समाज के ऊपर जुल्म किया जा रहा था तब वह कहां थे. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि संजय कुजूर, मंडल अध्यक्ष ज्वलंत बेक, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील, पंचायत अध्यक्ष अंटोनी डुंगडुंग, अमित टोप्पो, प्रखंड सचिव जॉर्ज मिंज समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है