19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डीसी

चेकपोस्ट पर सक्रिय होने व शिकायतों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश

चेकपोस्ट पर सक्रिय होने व शिकायतों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश

सिमडेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी एइओ, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एटी, इइएम और शिकायत मॉनिटरिंग सेल के सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिमडेगा महिला कॉलेज में किया गया. इसमें जिले में चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किसी प्रकार की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर समय पर सूचना का आदान-प्रदान करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने चेकपोस्ट पर सक्रिय रूप से कार्य करने व प्राप्त शिकायतों को समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके लिए कंट्रोल रूम को सशक्त सूचना केंद्र के रूप में सक्रिय करने को कहा गया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. सभी रिपोर्टिंग टीम अपने निर्धारित समय पर एकाउंटिंग टीम को रिपोर्ट करेंगे. पेड न्यूज, फेक न्यूज समेत बल्क एसएमएस आदि पर विशेष ध्यान दें. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वायड समेत सभी टीम काम के प्रति गंभीर हो जायें व किसी के दबाव में न आयें. किसी तरह के पक्षपात दिखना नहीं चाहिए चाहे मजिस्ट्रेट हों या पुलिस पदाधिकारी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, डीसीएलआर अरुणा कुमारी, डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें