26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक में नेहरू दल बी व बालिका वर्ग में नेहरू दल ए विजेता

संत दोमनिक इंटर काॅलेज में बालक-बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता संपन्न

बानो.

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ स्थित संत दोमनिक इंटर काॅलेज में काॅलेज स्तरीय बालक-बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता संपन्न हुई. बालक वर्ग में नेहरू दल बी टीम ने बिरसा दल बी को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग में नेहरू दल ए टीम ने गांधी दल को 3-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार तेलानी कडुंलना व बालक वर्ग में नयन लोमगा को दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंटफोर्ट स्कूल के प्राचार्य ब्रदर आरोग्यम व विशिष्ट अतिथि के रूप में काॅलेज के सलाहकार क्लेमेंट टेटे व ब्रदर फ्राफिंस उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. इस अवसर पर ब्रदर आरोग्यम ने कहा कि प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का होना जरूरी है. कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. खेल में भी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. रेफरी की भूमिका राजेश होबो ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनने में प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा, उपप्राचार्य फादर अलबिनुस केरकेट्टा, शांति केरकेट्टा, मनोरमा सोरेंग, सुशीला कुल्लु, प्रीतिवंती सुरीन, कांति रोजलीन टेटे, संजय पुराण, पास्कल तोपनो, अमित पॉल केरकेट्टा, जोसफिन डुंगडुंग, रश्मि एक्का, राजेश कुल्लू, पंकज लुगून, कामिल बाड़ा, सुबोध डुंगडुंग, विलियम लुगून, अंजलिना डांग, फिलीप बरला, वरदान खाखा, राजेश होबो, सोलिन लुगून, स्तानिलास डुंगडुंग, अनिमा बेक, अर्नित निलन खाखा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें