आपसी विवाद में भतीजे ने की मुंहबोले चाचा की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आपसी विवाद में भतीजे ने की मुंहबोले चाचा की हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2021 1:25 PM

jharkhand news, simdega news सिमडेगा : ओड़गा ओपी थाना क्षेत्र के रामजड़ी में हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. आपसी विवाद में भतीजे ने अपने मुंहबोले चाचा को डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी. यह मामला 18 जनवरी 2021 की है. ओड़गा ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक सबन सुदर्शन कंडुलना (56) पिछले सोमवार 18 जनवरी से लापता थे. उसके घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को 23 जनवरी को दी. मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने सनहा दर्ज कर लापता व्यक्ति की खोजबीन शुरू की.

घरवालों ने पुलिस को बताया था कि अंतिम बार मृतक सबन सुदर्शन कंडुलना को उसके मुंहबोले भतीजे आलोक कंडुलना (20) के साथ देखा गया था. इसके बाद ओड़गा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आलोक कंडुलना के घर गयी. पुलिस को देख आलोक भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. आलोक कंडुलना से कड़ाई से पूछताछ करने पर आलोक कंडुलना ने स्वीकार किया कि उसने ही सबन सुदर्शन कंडुलना की हत्या की थी. हत्या करने के बाद कमर में पत्थर बांध कर तालाब में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त आलोक कंडुलना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version