निक्की व सलीमा के गांववालों ने बारिश के बीच जेनरेटर के सहारे देखा हॉकी मैच, भारतीय टीम की जीत पर मनाया जश्न

Tokyo Olympics 2020 (सिमडेगा/खूंटी) : टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफानइल में पहुंच गयी. इस जीत का जश्न झारखंड के सिमडेगा और खूंटी में भी जमकर मनाया गया. भारी बारिश और बिजली गुल होने के बावजूद ग्रामीणों ने जेनरेटर का इंतजाम कर ओलंपिक मैच देखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 8:52 PM
an image

Tokyo Olympics 2020 (सिमडेगा/खूंटी) : टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफानइल में पहुंच गयी. मीलों दूर टोक्यो में इतिहास रच रही भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की जीत का जश्न झारखंड के सिमडेगा और खूंटी में भी जमकर मनाया गया. भारी बारिश और बिजली गुल होने के बावजूद हॉकी प्लेयर्स निक्की और सलीमा के गांववालों ने जेनरेटर का इंतजाम कर ओलंपिक मैच देखा.

खूंटी के हेसल गांव की रहनेवाली हॉकी प्लेयर्स निक्की प्रधान के गांववाले और सिमडेगा जिला के पिपरा पंचायत स्थित बड़कीछापर गांव की रहनेवाली हॉकी प्लेयर्स सलीमा टेटे के गांववालों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए रोमांचक मैच को देखा. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

इधर, निक्की के पास गेंद आते ही हेसल गांव के लोग निक्की-निक्की की जोरदार आवाज लगाते, तो वहीं मिट्टी के बने अपने घर में मैच देख रहे सलीमा के माता-पिता सुबानी और सुलक्षण टेटे के आंसू नहीं रुक रहे थे. भारतीय टीम की जीत पर मिडफील्डर निक्की के पिता सोमा प्रधान ने आशा जतायी कि भारतीय टीम गोल्ड जीतकर जरूर भारत लौटेगी.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : निक्की प्रधान के पिता को उम्मीद गोल्ड जीतकर लौटेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

वहीं, निक्की प्रधान के बचपन के कोच दशरथ महतो ने भी भारत की जीत पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अब गोल्ड के प्रबल दावेदार है. इस समय भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन बेहतर है. आशा ही नहीं उम्मीद है कि इस बार टोक्यो आेलंपिक में भारतीय महिला टीम गोल्ड जीत कर ही वापस लौटेगी.

झूम उठा सिमडेगा शहर

सिमडेगा में सलीमा को खेलते देखकर गांव के लोग पूरी तरह से रोमांचित हो उठे. सुबह-सुबह ढोल नगाड़ों की थाप पर सलीमा टेटे के माता-पिता और भाई-बहन सहित गांव के लोगों को झूमते हुए देखा गया. इसके बाद सलीमा टेटे के परिवार के सभी कोई खेती-बारी के काम में जुट गये. सिमडेगा शहर एवं गांव सलीमा टेटे के इस उपलब्धि पर झूम रहा था.

सलीमा ने नाम किया रोशन : सुबानी टेटे

वहीं, सलीमा टेटे की मां और भाई-बहन सहित सभी कोई खेत में धान रोपनी कर रहे थे. धान रोपनी करते हुए सलीमा टेटे की मां के चेहरे पर बेटी की उपलब्धि का भाव पूरी तरह से झलक रहा था. सलीमा टेटे की मां सुबानी टेटे ने कहा कि बेटी ने आज गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया. ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने पर सलीमा टेटे सहित पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी. सुबानी टेटे ने कहा कि बेटी और टीम को आशीर्वाद है. भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक में गोल्ड जीतकर भारत वापस लौटेगी.

Also Read: Tokyo Olympics: महिला हॉकी की जीत पर ‘रील लाइफ’ के Kabir Khan का मजेदार ट्वीट, क्यों कहा- 2 नवंबर को है धनतेरस
दीदी की उपलब्धि पर गर्व है : महिमा टेटे

सलीमा टेटे की बहन महिमा टेटे भी अपनी दीदी की उपलब्धि पर गर्व कर रही है. महिमा टेटे भी हॉकी खिलाड़ी हैं. लेकिन, कोरोना के कारण अभी वह घर में है. खेत में धान रोपनी करते हुए महिमा टेटे ने कहा कि सलीमा टेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार और गांव गर्व करता है. उन्होंने कहा कि वे भी अपने दीदी के नक्शे कदम पर चल कर हॉकी में मुकाम हासिल करने की कोशिश करेगी. सलीमा टेटे सहित पूरे भारतीय महिला टीम को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी है.

बिजली नहीं रहने से परेशानी हो रही : सुलक्षण टेटे

ओलिंपिक खेलने गयी सलीमा टेटे के गांव में दो दिन से बिजली नहीं है. गांव के लोगों में इसे लेकर मायूस है. सलीमा टेटे के पिता सुलक्षण टेटे ने कहा कि सोमवार के मैंच को किसी प्रकार केरोसिन तेल का जुगाड़ कर जेनरेटर के माध्यम से मैच को देखा गया. इधर, सिमडेगा हॉकी के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि ओलंपिक खेलने गयी सलीमा टेटे के गांव में दो दिन से बिजली नहीं रहना अत्यंत ही दुर्भाग्य की बात है. वह भी ऐसे समय में जब मैच चल रहा हो. मनोज कोनबेगी व सलीमा के पिता ने कई बार विभाग से बिजली ठीक करने का आग्रह किया, लेकिन विभाग ने कुछ नहीं किया.

सलीमा को शहर में मिलेगा 10 कठ्ठा जमीन

दूसरी ओर, डीसी के आदेश पर सोमवार को सिमडेगा सीओ प्रताप मिंज सलीमा टेटे के घर पहुंचे. परिवार के लोगों से आवश्यक जानकारी ली. सीओ ने कहा कि सलीमा टेटे को शहर में 10 कठ्ठा जमीन देने संबंधी कवायद शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम की जीत पर फैंस को याद आए ‘चक दे इंडिया’ के शाहरुख खान, जानें क्यों…

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version