पुलिस कर्मी समेत नौ कोरोना संक्रमित

जिले में शनिवार को एक पुलिसकर्मी सहित नौ नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. सभी को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया. शनिवार को मिले नौ मरीजों में से पांच व्यक्ति कंटेंमेंट जोन में थे, दो लोग ट्रूनेट मशीन से कोविड जांच कराने आये थे, एक ठेठइटांगर थाना का पुलिसकर्मी है, जबकि एक कोलेबिरा का स्वास्थ्य कर्मी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 12:26 AM

कोरोना संकट : शहर में पॉजिटिव मरीज मिलने पर लोगों में भय व्याप्त है

सिमडेगा : जिले में शनिवार को एक पुलिसकर्मी सहित नौ नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. सभी को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया. शनिवार को मिले नौ मरीजों में से पांच व्यक्ति कंटेंमेंट जोन में थे, दो लोग ट्रूनेट मशीन से कोविड जांच कराने आये थे, एक ठेठइटांगर थाना का पुलिसकर्मी है, जबकि एक कोलेबिरा का स्वास्थ्य कर्मी है.

इस तरह सिमडेगा जिला में कुल 407 केस पाये गये हैं, जिसमें से 371 स्वस्थ हो गये हैं. एक व्यक्ति की मृत्यु रांची रिम्स में हो गयी थी. फिलहाल सक्रिय केस 35 है. शहर के मोबाइल गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शहर के लोग भयभीत हो गये हैं. अनुममंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन व अन्य पदाधिकारी ने उक्त गली का जायजा लिया. साथ ही उक्त गली को सील कर दिया. प्रशासन द्वारा गली, मुहल्ले को सैनिटाइज भी कराया गया.

साथ ही उक्त व्यक्ति क परिजनो को कोरेंटिन किया गया. वहीं संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान कर कोविड-19 जांच की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने गली की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया. आसपास के लोगों एवं दुकानदारों को अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जब तक आप सभी स्वयं से सतर्कता नहीं बरतेंगे, तब तक इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. अब प्रवासियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी, तब तक सील की गयी सभी दुकानें बंद रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version