कुरडेग. कुरडेग अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन कार्ड से राशन उठाने वाले पांच संपन्न व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किरण डांग ने बताया कि जिला आपूर्ति कार्यालय से प्रखंड कार्यालय को पांच व्यक्ति के नाम से नोटिस भेजा गया था. जिसके आलोक में शमीम अंसारी, लियाकत अली, खुर्शीद अंसारी, राम बिहारी शर्मा एवं प्रीति देवी को कार्यालय द्वारा पत्र प्रेषित कर स्पष्टिकरण की गयी. सीओ किरण डांग ने बताया अपने स्तर से भी जांच कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जायेगा. नोटिस जारी होते ही राशन उठाव करने वाले संपन्न व्यक्तियों में हड़कंप मच गयी है. जांच होने पर सैकड़ों लोगों का राशन कार्ड रद्द हो सकता है. यहां बता दें कि कुरडेग में राशन कार्ड की जांच अब तक आपूर्ति विभाग नही की गयी थी. परिणाम स्वरूप कई संपन्न व्यक्ति निर्भीक होकर राशन उठाव कर रहे हैं.वहीं गांव के कई गरीब परिवार राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है