Loading election data...

अधिकारी व कर्मी ईमानदारी से काम करें : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित गठित किये गये एएमएफ सेल के कार्यों के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:39 PM
an image

: डीसी ने चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों से की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश. प्रतिनिधि, गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित गठित किये गये एएमएफ सेल के कार्यों के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करें. निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. साथ ही कलस्टर, मतदान केंद्रवार मूलभत सुविधाएं (एएमएफ), मतदान केंद्रवार रूट चार्ट व मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत बने कलस्टरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने चिन्हित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करने एवं आवश्यकताओं को देखते हुए नये इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम बनाने के लिए भी प्रस्ताव देने के निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में उक्त सभी कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किये जा रह कार्यों की जानकारी ली गयी. इस दौरान उन्हें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी किये गये मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ें. इसके साथ ही कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां अपराह्न 4.00 बजे तक मतदान होगा एवं रिलोकेटेड मतदान केंद्र से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वृहद प्रचार प्रसार अवश्य करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों में जाकर वहां के मतदाताओं से मुलाकात करने की भी बात कही. इस दौरान जिले में पूर्ण महिला मतदान केंद्र बनाने के संबंधन में भी उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सुझाव की मांग की. सभी विद्यालयों में चार्जेबल बल्ब लगाने के भी निर्देश दिया गया. पोस्टल बैलेट समय पर उपलब्ध करायें : उपायुक्त गुमला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को गुमला डाकघर के प्रधान डाकपाल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में निर्वाचन संबंधित तैयारियों के संबंध में चर्चा के बीच उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया में डाकघर की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि मतदाताओं को समय पर वोटर आईडी (एपिक कार्ड) प्रदान करने तथा डाकघर से प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट में डाकघर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि किसी मतदाता का वोटर आईडी कार्ड डाकघर में आता है तो उसे समय पर संबंधित मतदाता तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि पोस्टल बैलेट को समय पर जिले में उपलब्ध कराया जाये. कहा कि 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से पूर्व सभी पोस्टल बैलेट जिले में पहुंचने चाहिये. क्योंकि इसके बाद प्राप्त पोस्टल बैलेट की गणना नहीं की जायेगी. बैठक में डाकपाल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version