ईमानदारी से अपना काम करें अधिकारी : सांसद

जिला विकास अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:49 PM
an image

जिला विकास अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक

सिमडेगा

. जिला विकास अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर सुझाव व दिशा-निर्देश दिये. सांसद ने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल, लघु सिंचाई, राष्ट्रीय उच्च पथ, आइटीडीए, नगर परिषद, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कल्याण, ग्रामीण कार्य, वन, जेएसएलपीएस, कृषि, आपूर्ति, भू-अर्जन, भारत माला प्रोजेक्ट, बीएसएनएल, विद्युत समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अधिकारी लापरवाही नहीं बरतते हुए ईमानदारी से कार्य करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोकने पर जोर दिया. राज्य संपोषित व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कितनी सड़क पूर्ण व अपूर्ण है. इसकी जानकारी लेते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण शीघ्र हो. साथ ही गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करें. राष्ट्रीय उच्च पथ मनोहरपुर कोलेबिरा पथ में भूमि अधिग्रहण व रैयतों को मुआवजा का भुगतान करने के बाद सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया गया. सांसद ने नल-जल योजना की शिकायत पर जांच समिति बना कर जांच कराने का निर्देश दिया. शहरी जलापूर्ति के चल रही निर्माण में जुडको के कार्यों का सतत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. आदिम जनजाति परिवारों को मिले बिरसा आवाज की स्थिति की जानकारी ली. जिले में अतिरिक्त एटीएम स्थापित करने, बोलबा, जलडेगा, बांसजोर व बानो में एटीएम चालू करने, बानो बैंक ऑफ इंडिया में दो काउंटर बनाने का निर्देश एलडीएम को दिया. किसानों द्वारा धान बिक्री का भुगतान शत-प्रतिशत करने का निर्देश आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. सांसद ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के ट्रांसफार्मर तथा छूटे हुए टोलों में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के पुस्तक वितरण, मध्याह्न भोजन, ड्रेस, साइकिल वितरण संबंधी जानकारी ली. बैठक के बाद सांसद ने मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधरोपण का कार्य समाहरणालय परिसर में किया. बैठक में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version