विभिन्न चर्च के पदाधिकारियों ने विधायक को दी बधाई

झारखंड के विभिन्न चर्चों के पदधारियों ने सिमडेगा विधानसभा से नवनिर्वाचित हुए विधायक भूषण बाड़ा उनकी जीत की बधाई दी है. साथ ही बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:38 PM
an image

सिमडेगा. झारखंड के विभिन्न चर्चों के पदधारियों ने सिमडेगा विधानसभा से नवनिर्वाचित हुए विधायक भूषण बाड़ा उनकी जीत की बधाई दी है. साथ ही बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक भूषण बाड़ा ने भी विभिन्न चर्चों के पदाधिकारियों के प्रति सम्मानित किए जाने पर आभार जताया. रांची में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान चर्च के पदाधिकारियों ने कहा कि भूषण बाड़ा के एक बार पुनः विधायक बनने पर ईसाई समाज में हर्ष का माहौल है. ईसाई समाज के लोगों में एक नयी उम्मीद जगी है. राज्य के ईसाई समाज के लोग मंत्री मंडल में भूषण बाड़ा को भी शामिल किये जाने की भी आस लगाए बैठे हैं. ताकि झारखंड में कलीसिया और अधिक मजबूत हो सके. चर्च के पदाधिकारियों ने विधायक भूषण बाड़ा को समाज में व्याप्त बुराइयों में समाज की कमियों की भी जानकारी दी. साथ ही सभी बुराइयों एवं कमजोरियों को दूर करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने भी समाज के विकास में एवं कलीसिया की मजबूती के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया गया है. जो अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए संघर्ष जारी है. मौके पर आरसी, जीइएल सहित अन्य विभिन्न चर्च के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version