16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा के घर टीवी लगने से मैच देखने उमड़ी भीड़, पिता को मेडल मिलने की अब भी है उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक 2020 के सेमीफाइनल मैच देखने सिमडेगा के बड़कीछापर गांव के लोग सलीमा टेटे के उमड़ पड़े. भले ही सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम की हार हुई हो, लेकिन सलीमा के पिता को एक मेडल मिलने की अब भी आस बरकरार है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर सलीमा के घर जिला प्रशासन ने स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया.

Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत बड़कीछापर की बेटी सलीमा टेटे ओलिंपिक में हॉकी खेल रही थी. टीवी पर खेलते हुए उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. सलीमा टेटे के गांव में बुधवार को हॉकी सेमीफाइनल मैच के दौरान खासा उत्साह देखा गया. काफी संख्या में ग्रामीण सलीमा टेटे के घर पहुंच कर टीवी में मैच का आनंद लिया.

भारतीय महिला हॉकी टीम के पहला गोल मारते ही सलीमा का पूरा परिवार और गांव के लोग झूम उठे. ताली बजाकर टीम का उत्साह वर्द्धन किया गया. पूरे मैच के दौरान भारतीय महिला टीम के हर मूव पर तालियों की गड़गड़ाहट होने लगती थी. मैच देखने के लिए महिलाएं भी पीछे नहीं रही. सभी कोई अपना काम निपटा कर मैच देखने आ गयी.

वहीं, गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी अगली पंक्ति में बैठकर एक टक से मैच देख रहे थे. हालांकि, लोगों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही. भारत के द्वारा गोल करने के कुछ देर बाद ही अर्जेंटीना ने बराबरी करते हुए एक गोल की बढ़त ले ली. इसके कुछ समय बाद अर्जेंटीना ने एक और गोल किया और मैच को 2-1 से जीत ली.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर ओलंपियन सलीमा टेटे के घर लगा टीवी, परिजनों ने बेटी को देखा लाइव खेलते

सेमीफाइनल के परिणाम के बाद भले ही ग्रामीणों में मायूसी देखी गयी, लेकिन सलीमा के परिवार के लोग हताश और उदास नहीं हुए. सलीमा के पिता सुलक्सन टेटे का कहना है कि टीम ने बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल खेली. यह इतिहास बनाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि आने वाले मैच को जीत कर इंडिया टीम कांस्य मेडल जीतने में कामयाब होगी. वहीं, सलीमा की छोटी बहन हॉकी खिलाड़ी महिमा टेटे ने भी भारतीय टीम के खेल पसंद किया और कहा कि आने वाले मैच में भारतीय टीम मैच जीत कर मेडल जरूर जीतेगी.

दूसरी ओर, हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनेबेगी ने कहा कि भारतीय टीम अच्छा खेली. कुछ गलतियां रही. उस गलती से सबक लेकर टीम अगली मैच जीत कर कांस्य पदक जीत कर भारत का गौरव बढायेगी. उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तो पहुंची थी. लेकिन, थोड़ी चूक होने के कारण सेमीफाइनल में हार गयी. अब हार से सीख लेते हुए अगला मैच के जीत कर कांस्य पदक भारतीय टीम देश लायेगी.

सलीमा मां की आंखें भर आयी

सलीमा टेटे की मां भी मैच देख रही थी. मैच में हार हो जाने के बाद सलीमा की मां सबीना टेटे की आंखें भर आयी. डबडबायी आंखों से सबना टेटे ने कहा कि बेटी और टीम अच्छा खेली. आने वाले मैच में जीत हासिल कर मेडल जरूर जीतेगी.

Also Read: निक्की व सलीमा के गांववालों ने बारिश के बीच जेनरेटर के सहारे देखा हॉकी मैच, भारतीय टीम की जीत पर मनाया जश्न
मैच देखने के लिए तैयारी पूरी की गयी थी

ओलिंपिक खेलने गयी सिमडेगा की बेटी सलीमा टेटे के बड़कीछापर गांव में मैच को लेकर खासा उत्साह ग्रामीणों के बीच देखने को मिला. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट टीवी सलीमा के घर में लगाया. बुधवार को सेमीफाइनल मैच होने की वजह से सलीमा टेटे के घर के पास टेंट लगाये गये. कुर्सियां सजायी गयी. काफी संख्या में सलीमा टेटे के पूरा परिवार सहित आसपास के ग्रामीण मैच को लेकर काफी रोमांचित होकर मैच का आनंद ले रहे थे. भारतीय महिला टीम के हर मूवमेंट पर ग्रामीण ताली बजाकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें