Jharkhand Sports News: आज यानि 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा ने जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती इलाके कुरकुरा गांव में स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा खुद से मैदान बनाकर प्रत्येक दिन हॉकी का अभ्यास कराने वाले आत्म निर्भर हॉकी खेल मैदान, कुरकुरा में हॉकी खिलाड़ियों के बीच बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें काफी संख्या में बालक एवं बालिका हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया.
बालक वर्ग U 14 उम्र सीमा के साहिल मांझी बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, राउरकेला का पेंटिंग बनाकर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवर ऑल विजेता बने, वहीं बालिका वर्ग में अगस्ति मांझी के द्वारा आत्म निर्भर हॉकी मैदान कुरकुरा का पेंटिंग बनाया. बालिका वर्ग में अगस्ती मांझी -प्रथम, आलोचना कुमारी -द्वितीय, सुरमिटी मांझी -तृतीय नितीका सोरेंग -चतुर्थ और रिगया हनुमान -पंचम स्थान प्राप्त की.
वहीं बालक वर्ग U 14 आयु में साहिल मांझी, सतीश डांग, रोशन डांग तथा बालक वर्ग U 10 आयु वर्ष मनीष डांग, गुदविन डांग, सकसेन होरो क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.इन सभी को हॉकी सिमडेगा की ओर से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
आज अहले सुबह 5 बजे ही हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी और हॉकी सिमडेगा के कोच रोहित बेसरा सिमडेगा से आत्म निर्भर हॉकी मैदान कुरकुरा पहुंच गए और उपस्थित सभी खिलाड़ियों को कुछ देर हॉकी का अभ्यास कराने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित पेंडिंग प्रतियोगिता की शुरुवात की. आज सबसे पहले मैदान पहुंचने वाले प्रतीक मांझी को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा के कोच पौलुस किड़ो और सुरेश बा ने सबका स्वागत किया.
हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने सिमडेगा जिला की ओलंपियन बेटी सलीमा टेटे के विषय में बतलाया और उसका वीडियो भी दिखलाया और कहा कि ‘आप भी सलीमा टेटे और माइकल किंडो की तरह बन सकते है ,रोज मेहनत करते रहे. हॉकी सिमडेगा इसी तरह कोई ना कोई रूप से आपका सहयोग करेगा, जिस तरह मैं इस एक माह में मैं यया तीसरी बार पहुंच चुका हूं आने वाले दिनों हमेशा आता रहूंगा.कोच सुरेश बा को भी हॉकी सिमडेगा की ओर से टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया.’
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोच पौलुस किड़ो,कोच सुरेश बा,रमेश मांझी, हुलसी मांझी,कमला मांझी,बिहारी मांझी,इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.
Also Read: Olympic Day 2023: अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए दमखम लगा रहे झारखंड के खिलाड़ी..