दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना
कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के कुटमाकच्छार मुख्य पथ पर गुरुवार 11 बजे के करीब दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बाइक चालक कुटमाकछार सोगसोगा निवासी महेंद्र राणा को निजी वाहन से कुनकुरी छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य बाइक चालक गोहमाला डुमरडीह निवासी असनत नायक को 108 एंबुलेंस से कुरडेग लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसके सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी है. मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों वाहन को जब्त कर लिया. दोनों वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है