सर्पदंश से एक की मौत, तीन लोग गंभीर
अलग-अलग हुई घटना
सिमडेगा.
अलग-अलग क्षेत्रों में सर्पदंश से एक की मौत व तीन लोग गंभीर है. जानकारी के अनुसार पालेमुंडा निवासी ललित सिंह को मंगलवार की रात सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. फिर उसके परिजन उसे बोलबा अस्पताल ले गये, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद देर रात सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सर्पदंश का दूसरा मामला पतिअंबा में हुआ, जहां घर के बाहर कुछ काम कर रहे जकारियास बागे को सांप ने डंस लिया. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. तीसरा मामला कोनमेंजरा का है, जहां मुन्ना लोहरा गर्मी के कारण घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी सांप ने डंस लिया. उसकी हालत बिगड़ने देख परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराये. चौथा मामला सिरिंग बेड़े की है, जहां सिरिंग बेड़े निवासी शालिनी डुंगडुंग घर के बाहर कुछ काम कर रही थी, तभी सांप ने डंस लिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है