सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के सोनारटोली में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गरजा निवासी कुंभकरण नायक मोटरसाइकिल से खूंटीटोली की तरफ से शहर की ओर आ रहा था. इस दौरान सोनारटोली के पास एक गाय को बचाने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को सदर अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार, जेल
सिमडेगा. 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 23 दिसंबर को सदर थाना में कांड संख्या 92/2024, धारा 406/504/34 भादवि तहत आशीष बाड़ा व पुष्पा बाड़ा के खिलाफ 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
आग से झुलस कर पांच वर्षीय बच्ची की मौत
सिमडेगा. सदर थाना के मरियमपुर में सोमवार की सुबह अलाव की आग से झुलस कर एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार केरसई बाघडेगा बैरबेड़ा निवासी पांच वर्षीय प्रिंसी टेटे शहरी क्षेत्र के मरियमपुर में अपने मामा नीरज टेटे के घर में रहती थी. प्रिंसी के माता-पिता बेटी को मामा के घर में छोड़ कर कहीं चले गये हैं. नीरज ही अपनी भांजी का पालन-पोषण कर रहा था. सोमवार की सुबह ठंड से बचने के लिए घर से बाहर अलाव जलाया गया था, जिसमें सभी लोग अलाव तापने लगे. प्रिंसी भी अलाव तापने वाले स्थान पर खेलने लगी. कुछ देर के बाद अलाव ताप रहे लोग वहां से चले गये और अपने घरेलू काम में जुट गये. लेकिन बच्ची वहीं खेलती रही. खेलने के दौरान अलाव की आग उसके कपड़े में पकड़ ली और आग की जलन से बच्ची चिल्लाने लगी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन कर घरवाले वहां पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी.सड़क दुर्घटना में एक घायल
कोलेबिरा. सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया.मुखिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार टूटीकेल करंजटोली निवासी संतोष डांग लचरागढ़ जेरेल टोंगरी जतरा मेला देखने गया था. वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी टूटीकेल पंचायत की मुखिया सुशीला डांग को मिली. सूचना मिलते मुखिया सुशीला डंग ने अपनी व्यवस्था करके घायल संतोष डांग को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.सड़क दुर्घटना में दो घायल
जलडेगा. प्रखंड के हुटुबदा पथ पर स्कूटी व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक केलुगा भंडारटोली निवासी दिलीप तोपनो व मनीषा तोपनो स्कूटी से घर जा रहे थे. इस क्रम में हुटुबदा पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गयी. घटना में स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया. सूचना के बाद परिजनों ने ऑटो से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया. बताया गया कि मनीषा तोपनो का एक पैर में गंभीर चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है