सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
कोलेबिरा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ स्थित गोंदलटोली गांव के समीप रविवार की साम 6.30 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक चौरा पानी निवासी तुरतन हेमरोम अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर चौरापानी जा रहा था. जैसे दोनों गोंदलटोली ग्राम के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गयी. घटना में मोटरसाइकिल चालक तुरतन हेमरोम की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक भी गड्ढे में पलट गया. घटना की जानकारी मिलते कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां पर घायल युवक का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.सड़क दुर्घटना में एक घायल
कोलेबिरा.
कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय के निकट सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पालकोट प्रखंड के टेनगरिया गांव निवासी बालमुकुंद प्रसाद मोटरसाइकिल से कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार सब्जी बेचने आया था. सब्जी बेच कर संध्या अपने घर पालकोट जा रहा था. जैसे वह कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. कोलेबिरा मुखिया के पति अनुपम बेक द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां घायल व्यक्ति का इलाज किया गया.विप्र फाउंडेशन ने मुक्तिधाम में चलाया सफाई अभियान
सिमडेगा.
शहरी क्षेत्र के घोड़बाहर स्थित मुक्तिधाम में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा व विप्र फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. सदस्यों ने हाथों में झाड़ू व कुदाल लेकर परिसर की साफ-सफाई की व बेकार पड़े कपड़े व अधजले लकड़ियों ओर अन्य सामानों को नष्ट किया. मुक्तिधाम में चलाये गये सफाई अभियान में संस्था के सभी लोगों का योगदान रहा. विप्र फाउंडेशन सिमडेगा के अध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में समिति के सदस्य संजय शर्मा बल्लू, बजरंग शर्मा , बसंत शर्मा, राजेश शर्मा डब्बू, संजय शर्मा, आशीष शर्मा, सोनू शर्मा समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा.एकजुट होकर समाज का विकास करें
सिमडेगा.
महाराजा कांप्लेक्स में कुम्हार समाज जिला समिति की बैठक अध्यक्ष रमेश महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में समाज के लोगों द्वारा अपने मताधिकार का अधिक संख्या में मत देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया. बैठक में कहा गया कि सभी एकजुट होकर अपने संगठन में रह कर समाज का विकास करें. वर्तमान में संगठन के बिना कुछ भी संभव नहीं हो सकता है. कहा गया कि माटी कला व अपने पुस्तैनी काम में भी प्रशिक्षित होकर रोजगार कर सकते हैं. आने वाले समय में जिला कुम्हार समाज का मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें संगठन का विस्तार किया जायेगा. बैठक में कसडेगा पतराटोली निवासी दिवगंत फूलचंद महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में सचिव सुबोध महतो, कोषाध्यक्ष संजय कुमार महतो, संगठन मंत्री रामकृष्ण महतो, जिला समिति सदस्य गणेश महतो, उपाध्यक्ष भरोसा महतो, संरक्षक रामचरण महतो, शिबू महतो व मीडिया प्रभारी कमल महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ 11 को बंद का आह्वान
जलडेगा.
जलडेगा में हिंदू समाज की बैठक हेमशरण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महावीर चौक कोनमेरला, दुर्गा मंदिर जलडेगा, ओड़गा, परबा, पतिअंबा समेत विभिन्न गांवों में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया. बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा करते हुए इसके विरुद्ध 11 दिसंबर को जलडेगा बंद का आह्वान किया गया. कारोबारियों व दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया गया. लोगों से जलडेगा दुर्गा मंदिर में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आग्रह किया गया है. बताया गया मंदिर परिसर से रैली निकाली जायेगी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में अघना खड़िया, घूरन नाग, त्रिलोक साहू, जोगेश्वर बिंझिया, मुकेश कुमार साहू, प्रदीप सिंह, गौरांगो दुबे, लालधारी नाग, रंजीत साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है